KCR Speech: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने गुरुवार (22 जून) को कहा कि हमने लोगों के विकास के लिए काम किया तो ऐसे में हमें इस साल के आखिर में होने चुनाव में फिर से चुनिए और आशीर्वाद दीजिए.
केसीआर ने कहा, '' प्रति व्यक्ति आय की बात है तो 3.17 लाख रुपये की आय के साथ तेलंगाना देश में नंबर वन पर है.'' उन्होंने दावा किया कि देश में तेलंगाना ही एकमात्र ऐसा राज्य है जहां 24 घंटे घरेलू और वाणिज्यिक दोनों स्तर पर बिजली की आपूर्ति होती है.
केसीआर ने क्या कहा?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक हैदराबाद के पटनचेरु में स्थित एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की आधारशिला रखने के बाद केसीआर ने कहा कि जब राज्य की साल 2014 में स्थापना हुई थी तो तब कई अटकलें लगाई जाती थीं. इस दौरान तेलंगाना के खिलाफ दुष्प्रचार किया जाता था, लेकिन आज पूरे देश में तेलंगाना ही एकमात्र ऐसा राज्य है जहां चाहे 24 घंटे बिजली रहती है.
उन्होंने कहा कि पीने के पानी उपलब्ध कराने को लेकर भी हमने बहुत काम किया है. राज्य सरकार पानी की कमी को दूर करने के लिए मेगा कालेश्वरम प्रोजेक्ट के माध्यम से काम कर रही है.
हेल्थ सेक्टर को लेकर भी किया दावा
भारत राष्ट्र समिति (BRS) के चीफ केसीआर ने केसीआर किट स्कीम के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण किट देने और नए सरकारी अस्पतालों की स्थापना सहित स्वास्थ्य क्षेत्र में कल्याणकारी उपायों का जिक्र करते हुए कहा कि अगर लोग फिर से हमें चुनते हैं तो राज्य में तेजी से विकास का काम जारी रहेगा.
केसीआर ने वादा किया कि एक बार फिर से से सत्ता में आने पर वो पटनचेरु (Patancheru) से हयातनगर (Hayatnagar) तक मेट्रो रेल कनेक्शन को पहली कैबिनेट में मंजूरी देंगे.
ये भी पढ़ें- KCR Speech: 'बस यही ड्रामा चलता रहेगा...', नागपुर में बोले तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव