Telangana: सीएम KCR नौ दिसंबर को हैदराबाद एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो की आधारशिला रखेंगे, तीन साल में बनकर होगा तैयार
Telangana News: सीएम केसीआर 9 दिसंबर को हैदराबाद एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो की आधारशिला रखेंगे. इसे राज्य सरकार बनावएगी और ये तीन साल में बनकर तैयार हो जाएगा.
![Telangana: सीएम KCR नौ दिसंबर को हैदराबाद एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो की आधारशिला रखेंगे, तीन साल में बनकर होगा तैयार CM KCR will lay the foundation stone of Hyderabad Airport Express Metro on Dec 9 it will be ready in 3 years ann Telangana: सीएम KCR नौ दिसंबर को हैदराबाद एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो की आधारशिला रखेंगे, तीन साल में बनकर होगा तैयार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/27/cb60f4aa6063c5f5492c50f5ec7920271669567058714502_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Telangana News: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने माइंड स्पेस जंक्शन पर रायदुर्गम मेट्रो टर्मिनल से शमशाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक मेट्रो कॉरिडोर का विस्तार करने का फैसला किया है. सीएम केसीआर 9 दिसंबर को इस महत्वपूर्ण परियोजना की आधारशिला रखेंगे. तेलंगाना सरकार ने अगले तीन वर्षों में मेट्रो परियोजना को पूरा करने की योजना तैयार की है. सीएम ने कहा कि इस परियोजना का निर्माण राज्य सरकार करेगी.
हैदराबाद के नगर प्रशासन और शहरी विकास मंत्री के. टी. रामाराव ने ट्वीट किया, "माइंडस्पेस जंक्शन से शमशाबाद हवाई अड्डे तक शुरू होने वाली यह परियोजना 31 किलोमीटर लंबी होगी और इसकी लागत लगभग 6,250 करोड़ रुपये होगी." मंत्री ने कहा कि हैदराबाद विशेष रूप से 2019-20 के बाद से रियल एस्टेट क्षेत्र की तिमाही और साल दर साल वृद्धि के मामले में सबसे तेजी से बढ़ने वाला महानगर है.
इस रूट पर कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियां अपना ऑफिस बना रहीं हैं
यह मेट्रो..बायोडायवर्सिटी जंक्शन से काझागुडा रोड से होते हुए आउटर रिंग रोड पर नानक रामगुडा जंक्शन को छूती हुई जाएगी. फिलहाल मेट्रो ट्रेन हवाई अड्डे से एक विशेष मार्ग (रास्ते का अधिकार) के माध्यम से चलती है. कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियां इस मार्ग पर अपने कार्यालय बना रही हैं. इस कारण लोगों को इस रूट पर मेट्रो से आने-जाने में सुविधा होगी.
वैश्विक शहर बन चुके हैदराबाद की भविष्य की परिवहन जरूरतों को पूरा करने के लिए मेट्रो परियोजना (एयरपोर्ट एक्सप्रेस हाई वे) को शहर के किसी भी हिस्से से कम से कम समय में शमशाबाद हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए डिजाइन किया गया है. दुनिया के सभी प्रमुख मेट्रो शहरों में एयरपोर्ट तक मेट्रो रेल की सुविधा भी है. इस पृष्ठभूमि में, अंतरराष्ट्रीय मानकों वाली इस मेट्रो परियोजना को केसीआर के हैदराबाद को एक महानगरीय शहर बनाने के दृष्टिकोण के संदर्भ में डिजाइन किया गया है.
हैदराबाद में यातायात की भीड़ बढ़ती जा रही
विश्व स्तरीय निवेश के साथ बड़े पैमाने पर विस्तार कर रहे हैदराबाद शहर में यातायात की भीड़ को देखते हुए, मेट्रो को हवाई अड्डे से जोड़ना सर्वोच्च प्राथमिकता बन गया है. मेट्रो परियोजना के कारण हैदराबाद और अधिक निवेश का गंतव्य बनने जा रहा है.
हैदराबाद शहर में दिन-प्रतिदिन के यातायात से निपटने और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंत्री केटीआर के प्रयास से तेलंगाना सरकार बड़े पैमाने पर परिवहन बुनियादी ढांचा उपलब्ध करा रही है. राज्य सरकार कई परियोजनाओं, फ्लाईओवरों, लिंक सड़कों और अन्य सड़क प्रणालियों को मजबूत कर रही है.
ये भी पढ़ें: 'GST...भ्रष्टाचार और नोटबंदी पर बोलने की जब-जब कोशिश की, लोकसभा में बंद कर दिए गए माइक', राहुल गांधी का आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)