एक्सप्लोरर
गंदी राजनीति के कारण डोरस्टेप डिलीवरी को फेल करने में जुटे हैं कुछ लोगः सीएम केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने 15 सितंबर, शनिवार के अपने एक ट्वीट में कहा, 'मुझे बेहद दुःख है. कुछ लोग गंदी राजनीति के कारण जनता के लिए बनी इतनी अच्छी स्कीम को जानबूझ कर फ़ेल करने की कोशिश कर रहे हैं.
![गंदी राजनीति के कारण डोरस्टेप डिलीवरी को फेल करने में जुटे हैं कुछ लोगः सीएम केजरीवाल CM kejariwal spoke about doorstep delievery scheme गंदी राजनीति के कारण डोरस्टेप डिलीवरी को फेल करने में जुटे हैं कुछ लोगः सीएम केजरीवाल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/15203204/kejariwal-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली. दिल्ली सरकार की ऐतिहासिक योजना डोरस्टेप डिलीवरी ऑफ सर्विसेस को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि कुछ लोग गंदी राजनीति के कारण जनता के लिए बनी इतनी अच्छी स्कीम को जानबूझ कर फ़ेल करने की कोशिश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री हालांकि खुद इस स्कीम की निगरानी कर रहे हैं और इससे पहले उन्होंने ये भी कहा कि अभी छोटी-मोटी समस्याएं हैं. इनको सुलझाने के लिए हम काम कर रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने 15 सितंबर, शनिवार के अपने एक ट्वीट में कहा, 'मुझे बेहद दुःख है. कुछ लोग गंदी राजनीति के कारण जनता के लिए बनी इतनी अच्छी स्कीम को जानबूझ कर फ़ेल करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें जनता के ख़िलाफ़ काम नहीं करना चाहिए. ये ग़लत है. चाहे किसी पार्टी की सरकार अच्छा काम करे, जनहित के काम में सबको साथ देना चाहिए." डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ सर्विसेस योजना शुरू होने से लेकर 15 सितंबर, शनिवार, शाम 5 बजे तक कुल 8971 लोगों के एप्वाइंटमेट फिक्स किये गये हैं. जबकि 1952 लोगों के घर मोबाइल सहायक विजिट कर चुके हैं. मुख्यमंत्री ने ये ट्वीट उन खबरों की प्रतिक्रिया में किया जिनमें बताया गया है कि किस तरह कुछ शरारती तत्व डोर स्टेप डिलीवरी स्कीम को फ़ेल करने की कोशिश कर रहे हैं. खबरों में बताया गया है, गुरुवार तक कुल 372 घरों में मोबाइल सहायक गये, जिनमें 76 के पते गलत थे. इन सभी ने सर्विसेस के रिक्वेस्ट के वक्त जो पता दिया था, उसी पर मोबाइल सहायक गये थे. ऐसे लोगों को जब ये बताने के लिए कॉल किया गया कि मोबाइल सहायक उनके बताये हुए पते पर पहुंच गया है तो या तो ऐसे लोगों ने कॉल नहीं उठाई या बोल दिया कि उन्हें किसी सर्विस की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को आश्वस्त कर चुके हैं कि किसी भी कीमत पर इस स्कीम को सफल बनाने के लिए वो खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 14 सितंबर, शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा था कि अभी छोटी-मोटी समस्याएं हैं. इनको सुलझाने के लिए हम काम कर रहे हैं. मैं खुद इसकी निगरानी कर रहा हूं. यह एक नया आइडिया है. हम उम्मीद करते हैं कि अगले कुछ दिनों में दिल्ली की जनता को इस स्कीम को लेकर कोई भी दिक्कत नहीं आएगी. इस बीच दिल्ली के लोग ‘डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ सर्विसेस’ हेल्पलाइन 1076 पर फोन करके विभिन्न सरकारी सेवाओं की रेक्वेस्ट कर रहे हैं. दिल्ली: अब पिज़्ज़ा की तरह आपके दरवाजे तक पहुंचेंगे प्रमाण पत्र ऐसे उठा सकते हैं दिल्ली सरकार की Doorstep Delivery Service का फायदा, यहां है पूरी जानकारी पहले दिन Doorstep Delivery Service के जरिए 21 हजार कॉल मिली: दिल्ली सरकारमुझे बेहद दुःख है। कुछ लोग गंदी राजनीति के कारण जनता के लिए बनी इतनी अच्छी स्कीम को जान बूझ कर फ़ेल करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें जनता के ख़िलाफ़ काम नहीं करना चाहिए। ये ग़लत है। चाहे किसी पार्टी की सरकार अच्छा काम करे, जनहित के काम में सबको साथ देना चाहिए pic.twitter.com/l3eBVSIZ0X
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 15, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion