CBI Raid: मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई रेड की सीएम केजरीवाल ने की थी भविष्यवाणी, कहा था- जल्द एजेंसी करेगी कार्रवाई
CBI Raid: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई ने छापेमारी की है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस छापेमारी की पहले ही भविष्यवाणी कर ली थी.
CBI Raid at Manish Sisodia's House: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर आज सीबीआई (CBI) की रेड पड़ी है. इसके साथ ही सीबीआई ने आबकारी नीति (Excise Policy) मामले में 21 जगहों पर छापेमारी की. इसमें डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ-साथ दिल्ली के तत्कालीन आबकारी आयुक्त (Delhi Excise Commissioner) अरावा गोपी कृष्ण (Arava Gopi Krishna) का परिसर भी शामिल हैं. वहीं, सीबीआई की इस कार्रवाई की आशंका सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पहले ही जता दी थी.
अरविंद केजरीवाल ने पिछले महीने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि, सीबीआई मनीष सिसोदिया को झूठे मामले में फंसाकर कुछ दिन में गिरफ्तार कर सकती है. उन्होंने कहा डिप्टी सीएम को मैं 22 साल से को जानता हूं और वो बेहद ईमानदार आदमी हैं उन्हें जल्द सीबीआई परेशान कर सकती है. केजरीवाल ने आगे कहा कि, मुझे पता है कि उनके खिलाफ मामले को सीबीआई के पास भेजा गया है और सीबीआई जल्द गिरफ्तार कर सकती है.
अदालत के सामने नहीं टिक पाएगा मामला- केजरीवाल
दरअसल, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार की आबकारी नीति 2021-22 में नियमों के कथित उल्लंघन और कुछ प्रक्रियागत खामियों को लेकर सीबीआई से जांच करने की सिफारिश की थी. बता दें, सिसोदिया दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग के प्रमुख हैं. केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ मामला अदालत आने पर टिक नहीं पाएगा. वो एक बेहद ईमानदार आदमी हैं.
केजरीवाल की भविष्यवाणी सच साबित हुई
वहीं, आज सीएम की ये भविष्यवाणी सच साबित हुई. सीबीआई ने आज उनके घर छापेमारी की है. मनीष सिसोदिया ने इसकी खुद जानकारी देते हुए कहा कि, 'मेरे घर सीबीआई आई है. उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं . लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं. बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया.'
हम पूर सहयोग करेंगे- केजरीवाल
वहीं, सिसोदिया के घर सीबीआई रेड पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, 'जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अख़बार NYT के फ़्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ़ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने CBI भेजी CBI का स्वागत है. पूरा cooperate करेंगे. पहले भी कई जाँच/रेड हुईं. कुछ नहीं निकला. अब भी कुछ नहीं निकलेगा.
यह भी पढ़ें.
Raju Srivastava की बेटी ने जारी किया पापा का हेल्थ अपडेट, बोलीं- 'डॉक्टर्स अब भी इलाज कर रहे हैं'