नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से देश के कई राज्यों में लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को लोगों से आग्रह किया कि वह लॉकडाउन का पालन करें. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन वाले ट्वीट का जवाब भी दिया.
हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को लेकर ट्वीट किया था कि कई लोग अभी भी लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस का जवाब देते हुए कहा कि उनकी ये लापरवाही कई लोगों की जान को खतरे में डाल सकती है.
केजरीवाल ने जवाब ट्वीट कर लिखा, " मैं आपसे बिलकुल सहमत हूं सर. आज कई लोगों ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया. ये कतई मंजूर नहीं. इस से सबकी सेहत खतरे में पड़ती है. दिल्ली में इसको सख्ती से लागू किया जाएगा."
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को लेकर ट्वीट किया था, "लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें. राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं."
एक ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में सीएम केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन हर किसी के लाभ के लिए है और यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि ये वायरस और ना फैले. उन्होंने इटली और अमेरिका के उदाहरणों का भी हवाला दिया जहां कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.
बता दें कि भारत में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में 499 लोग आ चुके हैं. वहीं इसकी वजह से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. देश के कई राज्यों में लॉकडाउन कर दिया है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से अपील की है कि वह घर से बाहर ना निकलें.
ये भी पढ़ें-
Coronavirus: ABP न्यूज़ के सवाल पर बोले WHO के निदेशक- भारत के कदम पर निर्भर करेगा महामारी का भविष्य
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने ग्लोबल सीज़फायर का किया आह्वान, कोरोना को बताया विश्व का साझा दुश्मन