150 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे CM Kejriwal, इतने दिनों तक सभी यात्री फ्री में कर सकते हैं सफर
DTC Electric Buses: केजरीवाल सरकार ने एलान किया है कि इन बसों में यात्री तीन दिनों तक मुफ्त यात्रा कर सकेंगे. इन बसों को रखने के लिए दो ई-बस डिपो- मुंडेला कलां और रोहिणी सेक्टर 37 में बनाए गए हैं.
DTC Electric Buses: दिल्ली की केजरीवाल सरकार कल यानी मंगलवार को करीब 150 इलेक्ट्रिक बस (Electric Buses) को हरी झंडी दिखाने जा रही है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली में इन 150 बसों को हरी झंडी दिखाएंगे. इस दौरान केजरीवाल राज्य के लाखों यात्रियों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. 24 मई से राजधानी की सड़कों पर नई इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी.
केजरीवाल सरकार ने एलान किया है कि इन बसों में यात्री तीन दिनों तक मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे. इन बसों को रखने के लिए दो ई-बस डिपो- मुंडेला कलां और रोहिणी सेक्टर 37 में बनाए गए हैं. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली परिवहन निगम की पहली इलेक्ट्रिक बस को जनवरी में हरी झंडी दी थी. इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि ये नए युग की शुरुआत है. इससे पॉल्युशन भी कंट्रोल होगा.
Delhiites will be able to travel free of cost for 3 days in the 150 electric buses which are to be flagged off by CM Arvind Kejriwal in the national capital tomorrow, May 24, announces Delhi Govt
— ANI (@ANI) May 23, 2022
'मील का पत्थर होंगी ये साबित'
बसों की शुरुआत के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''आज दिल्ली को अपनी पहली इलेक्ट्रिक बस मिल गई है और यह विभिन्न पहलुओं में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. पहली, यह दिल्ली में परिवहन क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत है. आने वाले वर्षों में, ये इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली में बसों के पुराने बेड़े की जगह लेंगी.'' इसके अलावा उन्होंने कहा, "दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है. यह शोर रहित, शून्य-उत्सर्जन वाहन है.''
चार्ज होने में लगेगा इतना समय
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन बसों की खूबियां बताई. उन्होंने बताया कि ये बसें एक से डेढ़ घंटे में फुल चार्ज हो जाएंगी. वहीं सिंगल चार्ज में ये बसें 120 किलोमीटर की रेंज देंगी. दिल्ली सरकार के मुताबिक अप्रैल तक यहां 300 इलेक्ट्रिक बसें होंगी. यही नहीं आने वाले सालों में दिल्ली में ऐसी करीब 2000 बसें चलाने का प्लान है.
Petrol Diesel Price: महाराष्ट्र बीजेपी ने प्रदेश की उद्धव सरकार पर लगाया क्रेडिट चुराने का आरोप