चंडीगढ़: बलात्कारी राम रहीम की सबसे बड़ी राज़दार हनीप्रीत इंसा को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और कांग्रेस के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भिड़ गए हैं. सीएम खट्टर ने पंजाब पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पंजाब पुलिस ने हनीप्रीत को बचाया है. इस बात से नाराज़ सिद्धू ने खट्टर से सबूत मांगा है.


अब राम रहीम समर्थकों ने दी सामूहिक रूप से इस्लाम कुबूल कर लेने की धमकी


पंजाब पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए सीएम खट्टर ने कहा है, ‘’हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस से बचाने में पंजाब पुलिस का बड़ा हाथ था.’’ खट्टर ने यह भी कहा है, ‘’एक बार हनीप्रीत से पूछताछ पूरी हो जाए, उसके बाद हरियाणा पुलिस पंजाब पुलिस की भूमिका की भी जांच करेगी.’’


 

सबूत दें खट्टर- सिद्धू

पंजाब पुलिस का बचाव करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है, ‘’टीवी पर आकर तो कोई भी आरोप लगा सकता है, अगर यह सच है तो खट्टर सबूत पेश करें.’’

छह दिन की पुलिस रिमांड पर है हनीप्रीत


बता दें कि हनीप्रीत को पंचकूला कोर्ट ने छह दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. हरियाणा पुलिस ने कोर्ट से हनीप्रीत की 14 दिन रिमांड मांगी थी. राम रहीम की सजा पर फैसले से पहले पंचकूला में जो हिंसा भड़की थी उसको भड़काने के पीछे हनीप्रीत का हाथ होने का आरोप है.


तीन अक्टूबर को गिरफ्तार हुई थी हनीप्रीत


राम रहीम दो साध्वियों से रेप के आरोप में 20 साल की जेल की सजा काट रहा है. 25 अगस्त को उसकी सजा का एलान हुआ था और तभी से हनीप्रीत फरार थी. तीन अक्टूबर को हनीप्रीत को पंजाब के जिरकपुर से मोहाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था.