कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता विश्वविद्यालय के विद्यासागर कॉलेज में समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा लगाने की घोषणा की है. यह कॉलेज उत्तरी कोलकाता में स्थित है. बता दें कि पिछले महीने कुछ शरारती तत्वों ने वहां पहले से लगी उनकी प्रतिमा को तोड़ दिया था.
सीएम ममता का एलान
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "राज्य सरकार 11 जून को विद्यासागर की प्रतिमा कॉलेज में स्थापित करेगी." उन्होंने कहा, ''इसके अलावा प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय और कलकत्ता विश्वविद्यालय के सामने भी रवींद्रनाथ टैगोर और आशुतोष मुखर्जी की एक और प्रतिमा स्थापित की जाएगी.''
समाज सुधारक विद्यासागर की 200वीं जयंती पर कार्यक्रम होंगे
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार समाज सुधारक विद्यासागर की 200वीं जयंती मनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करेगी. इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ने को लेकर काफी विवाद हुआ था. इसे लेकर बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं और टीएमसी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मूर्ति तोड़ने का आरोप लगाया था.
लोकसभा चुनाव परिणाम
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इस बार जबर्दस्त वापसी की है. 42 सीटों वाले इस राज्य में बीजेपी को 18 सीटें और टीएमसी को 22 सीटें मिली हैं. यहां कांग्रेस को 2 सीटें मिली हैं.
महबूबा मुफ्ती बोलीं- कश्मीर मुद्दे में पाक भी पक्ष, बल प्रयोग के जरिए हालात में सुधार की उम्मीद हास्यास्पद
राष्ट्रपति पदक से सम्मानित पूर्व सैनिक सनाउल्लाह के मामले में यू-टर्न, जांच करने वाले पूर्व अधिकारी के खिलाफ FIR
चुनावी मूड में दिल्ली सरकार, केजरीवाल ने पूरी कैबिनेट को जनता के बीच उतारा
CM ममता का एलान, जिस कॉलेज में मूर्ति टूटी थी वहां लगेगी ईश्वर चंद्र विद्यासागर की नई प्रतिमा
एजेंसी
Updated at:
04 Jun 2019 08:12 AM (IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता विश्वविद्यालय के विद्यासागर कॉलेज में समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा लगाने की घोषणा की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -