कोलकाता: पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने योजना आयोग को खत्म करने के लिए केंद्र की आलोचना की है. उनके मुताबिक इस आयोग की परिकल्पना नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने की थी. वहीं आज सीएम ममता बनर्जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कोलकाता में पदयात्रा की.


नेताजी सुभाष चंद्र की 125वीं जयंती पर कोलकाता स्थित नेताजी भवन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बनर्जी ने बोस को ऐसी हस्ती बताया, जिन्होंने देश के सभी समुदायों की एकता की वकालत की. उन्होंने नेताजी की जयंती 23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की.





ममता बनर्जी ने अपने भाषण में कहा, 'क्यों योजना आयोग को भंग किया गया, जिसकी परिकल्पना नेताजी ने आजाद भारत के लिए की थी? क्यों नेताजी की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की हमारी सरकार की मांग अब भी लंबित है?' उल्लेखनीय है कि साल 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार ने योजना आयोग को भंग कर उसके स्थान पर नीति आयोग का गठन किया था.


सीएम बनर्जी ने कहा, 'हम केवल चुनाव से पहले नेताजी को याद नहीं करते. वह हमारे दिलों में 365 दिन रहते हैं. हम उनके परिवार के संपर्क में हैं.' उन्होंने कहा कि रवींद्र नाथ टैगोर ने नेताजी को ‘देशनायक’ बताया था. बनर्जी ने कहा, 'हम उनकी जयंती को ‘देशनायक दिवस’ के रूप में मना रहे हैं.'


यह भी पढ़ें:
नेताजी के नाम पर बंगाल में सियासी संग्राम, कोलकाता में ममता की पदयात्रा जारी
ममता बनर्जी पर बीजेपी का हमला, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- दीदी के अहंकार के चलते पार्टी छोड़ रहे हैं नेता