Mamata Banerjee: चार्मिंग और डार्लिंग... दार्जिलिंग चिड़ियाघर पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, हिम तेंदुए के शावकों का किया नामकरण
Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहाड़ी क्षेत्र दार्जिलिंग के दौरे के तीसरे दिन बुधवार को चिड़ियाघर में जन्मे हिम तेंदुए के दो शावकों का नाम चार्मिंग और डार्लिंग रखा.
Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी इन दोनों दार्जिलिंग में है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने नवजात हिम तेंदुओं और लाल पांडा का नामकरण किया. जिसमें एक का नाम डार्लिंग और दूसरे का नाम चार्मिंग रखा.जबकि चार लाल पांडा का नाम 'हीली', 'पहाड़िया', 'विक्टरी' और 'ड्रीम' रखा गया है. अपने दार्जिलिंग दौरे के तीसरे दिन सीएम ममता बनर्जी बुधवार सुबह रिचमंड हिल से रवाना हुईं और दार्जिलिंग चिड़ियाघर (पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क) गईं.
दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को दार्जिलिंग स्थित एक चिड़ियाघर पहुंची जहां उनकी मुलाकात कई नए मेहमानों से हुई. उन्होंने चिड़ियाघर के सामने खड़े होकर वन अधिकारियों से भी बात की.इसी महीने 13 वर्षीय हिम तेंदुए ने दो शावकों को जन्म दिया है. मुख्यमंत्री ने दोनों शावकों का नाम चार्मिंग और डार्लिंग रखा है. वहीं, सिंगालीला राष्ट्रीय पार्क में लाल पांडा ने अगस्त में चार शावकों को जन्म दिया था.सीएम ने लाल पांडा के चारों शावकों का नाम पहाड़िया, हीली, विक्ट्री और ड्रीमी रखा.
रॉयल बंगाल टाइगर के तीन शावकों का भी किया था नामकरण
बता दें कि इससे पहले, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल सफारी पार्क के रॉयल बंगाल टाइगर के तीन शावकों का नाम कीका, रीका और इका रखा था. बाद में इका की मौत हो गई. सीएम ने त्रिपुरा के सिपाहीजाला चिड़ियाघर से लाए गए शेर के जोड़े का नाम भी रखा था. इनके नाम सूरज और तनया हैं.
लाल पांडा औऱ तेंदुओं की बढ़ी संख्या
जानकारी के अनुसार, पद्मजा नायडू जूलॉजिकल पार्क में दो तेंदुए हैं, जिनके नाम राहला और नाका है, इसी जोड़े ने दो बच्चों को जन्म दिया है, जिसके बाद तेंदुओं की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. वहीं, 4 नए शावकों के जन्म के बाद अब लाल पांडा की संख्या भी बढ़कर 19 हो गई है.
ये भी पढ़ें: दुनिया के सबसे ज्यादा डायबिटीज के मरीज भारत में, लैंसेट जर्नल की स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा