नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर आज शपथ ली. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राजभवन में आयोजित सादे समारोह में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के लिए ममता दीदी को बधाइयां.’’
पीएम मोदी ने दो मई को चुनाव नतीजों के दिन भी सीएम ममता बनर्जी को बधाई दी थी. उन्होंने कहा था, ‘‘पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के लिए ममता दीदी को बधाई. कोविड-19 के खिलाफ विजय हासिल करने और लोगों की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को केंद्र की ओर से हरसंभव सहयोग जारी रहेगा.’’
पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद आज सीएम ममता बनर्जी ने उन्हें थैंक्यू कहा. टीएमसी अध्यक्ष ने ट्वीट किया, ''मैं पश्चिम बंगाल के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए केंद्र से निरंतर समर्थन की आशा करती हूं. मैं पूरा सहयोग दूंगी और आशा करती हूं कि अन्य चुनौतियों के बीच हम महामारी से लड़ सकते हैं और केंद्र-राज्य संबंधों के लिए एक नया मानदंड स्थापित कर सकते हैं.''
मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने राहुल गांधी के ट्वीट को कोट करते हुए कहा, ''बंगाल के लोगों ने देश के बाकी हिस्सों के लिए रास्ता दिखा है. बीजेपी की नफरत की राजनीति बहुत जल्द भारत से बाहर हो जाएगी.''
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो मई को नतीजों वाले दिन ट्वीट कर कहा था, ''मैं ममता जी और पश्चिम बंगाल के लोगों को बीजेपी को हराने के लिए बधाई देता हूं.''
सीएम ममता ने अखिलेश यादव को धन्यवाद देते हुए कहा, ''बंगाल के लोगों ने विकास के लिए वोट दिया और विभाजन की राजनीति को खारिज कर दिया है.'' उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बधाई ट्वीट पर कहा कि आपके निरंतर समर्थन और सहयोग की जरूरत है.
सीएम ममता बनर्जी ने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और तमिलनाडु में सरकार बनाने जा रहे एमके स्टालिन के बधाई संदेशों का भी जवाब दिया.
उन्होंने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के बधाई संदेशों का जवाब देते हुए थैंक्यू कहा. ममता ने कहा कि बंगाल ने भारत को बचाने के लिए वोट किया है. उन्होंने लालू यादव के अच्छे स्वास्थ्य के लिए कामना की.