'राम नवमी जुलूस पर रोक नहीं लेकिन...', ममता बनर्जी ने BJP को दी चेतावनी, कहा- रमजान का ध्यान रहे
Mamama Banerjee On Ram Navami Rallies: बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा है कि एक करोड़ रामभक्त सड़कों पर होंगे. बीजेपी नेताओं ने अस्त्र-शस्त्र लेकर जुलूस निकालने की बात कही है.
Mamama Banerjee On Ram Navami Rallies: बीजेपी ने इस साल पश्चिम बंगाल में धूम-धाम से रामनवमी मनाने का फैसला किया है. पार्टी की कई जगहों पर भव्य जुलूस निकालने की तैयारी है. इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निशाना साधते हुए चेतावनी दी है. ममता बनर्जी ने कहा है कि रामनवमी पर जुलूस निकालने को वह नहीं रोकेगी, लेकिन किसी ने गलत काम करने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
ममता बनर्जी ने कहा, ''किसी गुंडे ने कहा है कि राम नवमी के दिन हम अस्त्र लेकर निकलेंगे और जुलूस करेंगे. मैं रामनवमी के जुलूस को रोकूंगी नहीं, लेकिन अगर अस्त्र निकलें तो सरकार की ओर से कार्रवाई होगी. रमज़ान का महीना भी चल रहा है और इस दौरान अगर किसी ने भी कोई ग़लत काम करने की कोशिश की तो उसे बख़्शा नहीं जाएगा.'' ममता बनर्जी ने कहा, ''आपको मीटिंग करने का अधिकार है, जुलूस निकालने का अधिकार है, लेकिन दंगा करने का अधिकार किसी को नहीं है.''
बीजेपी ने किया है भव्य राम नवमी का एलान
बीजेपी ने इस बार पश्चिम बंगाल में राम नवमी को लेकर बड़ी तैयारी की है. पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता सुवेंधु अधिकारी ने कहा था कि गुरुवार को एक करोड़ रामभक्त पश्चिम बंगाल की सड़कों पर निकलेंगे.
बीजेपी का पलटवार
ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी का हिंदू प्रेम नकली है. घोष ने कहा, ममता बनर्जी भाजपा अध्यक्ष को गंगा आरती करने से रोकती हैं और फिर खुद गंगा आरती करके नकली प्रेम दिखाती हैं. उन्हें ईद पर दो दिन की छुट्टी को लेकर भी निशाना साथा और कहा कि रामनवमी पर कोई छुट्टी नहीं दी गई.
यहां भी पढ़ें