Kolkata Doctor Murder: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में ममता सरकार एक्शन में नजर आ रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर रविवार (18 अगस्त) तक सभी आरोपी नहीं पकड़े गए तो ये मामले को सीबीआई को दे देंगी. 


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा, 'हालांकि सीबीआई की सफलता दर बहुत कम है. लेकिन अगर इस मामले का खुलासा नहीं होता है तो इसे सीबीआई को सौप दिया जाएगा. 


डीसीपी नॉर्थ अभिषेक गुप्ता ने दिया बड़ा बयान


आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की घटना पर डीसीपी नॉर्थ अभिषेक गुप्ता ने कहा, "अस्पताल में प्रवेश करने वाले लोगों का नाम अब एक रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा. कोई भी अवांछित व्यक्ति समस्या उत्पन्न करने के लिए प्रवेश न करे. डॉक्टरों ने अस्पताल के आसपास सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. गार्डों को पहचान पत्र दिए गए हैं, जिन्हें वे हमेशा ड्यूटी पर पहनेंगे. यह सुरक्षा बढ़ाने का एक कदम मात्र है."


प्रिंसिपल ने दिया इस्तीफा 


पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रिंसिपल ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया. कोलकाता में पीजी ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले पर आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसिपल प्रोफेसर (डॉ.) संदीप घोष ने अपने पद से इस्तीफा देने पर कहा, "सोशल मीडिया पर मेरी बदनामी हो रही है. मृतक डॉक्टर मेरी बेटी जैसी थी। एक अभिभावक के तौर पर मैं इस्तीफा दे रहा हूं. मुझे पसंद नहीं कि भविष्य में किसी के साथ ऐसा हो.' बता दें कि मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के बाद डॉक्टर सरकार से सुरक्षा आश्वासन की मांग कर रहे हैं.