Afghanistan Crisis: सीएम ममता बनर्जी ने कहा- बंगाल के 200 से ज्यादा लोग अफगानिस्तान में फंसे, विदेश मंत्रालय सुरक्षित वापसी करे
Afghanistan Crisis: ममता बनर्जी ने कहा- राज्य के मुख्य सचिव की तरफ से फंसे हुए लोगों को लाने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने और उनकी सुरक्षित वापसी को लेकर विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा जा रहा है.
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां पर फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए सभी देश लगातार प्रयास कर रहे हैं. भारत सरकार की तरफ से भी अपने नागरिकों को निकाला जा रहा है. काबुल स्थित भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारियों और राजदूत को भी वापस लाया गया है. इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें यह जनकारी मिली है कि दार्जिलिंग, तेराई और कलिमपोंग से करीब 200 लोग अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव की तरफ से फंसे हुए लोगों को भारत और पश्चिम बंगाल लाने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने और उनकी सुरक्षित वापसी को लेकर विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा जा रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा- "त्रिपुरा के पूर्व स्पीकर ने उन्हें पत्र लिखा है कि वह और कई अन्य लोग तृणमूल कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करना चाहते हैं. हम अब आगे त्रिपुरा में जीत दर्ज करेंगे. हम चाहते हैं कि बंगाल स्कीम त्रिपुरा में भी लागू की जाए."
We have received information that more than 200 people from Darjeeling, Terai and Kalimpong are stranded in Afghanistan. My Chief Secretary is writing a letter to Ministry of External Affairs for arranging their safe return to India and West Bengal: WB CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/pD4IJCRDRL
— ANI (@ANI) August 18, 2021
गौरतलब है कि अफगानिस्तान से 15 अगस्त को राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़कर भागने और तालिबान के काबुल स्थित राष्ट्रपति भवन पर कब्जे के बाद वहां पर अब पूरी तरह से तालिबान का नियंत्रण हो चुका है. इसके बाद तालिबान के इतिहास को याद पर वहां के लोगों में चिंताएं बढ़ गई है. महिलाएं काफी सहमी हुई है और मदद की गुहार सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म पर लगा रही हैं.
ये भी पढ़ें: