पश्चिम बंगाल: नागिरकता कानून के विरोध में तोड़फोड़ जारी, CM ममता ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नागरिकता संशोधन कानून का लगातार विरोध करती रही हैं. लेकिन इस कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन कर रहे लोगों को अब उन्होंने सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संशोधित नागरिकता कानून का लगातार विरोध कर रही है लेकिन उन्होंने इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को चेतावनी जारी की है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विभिन्न स्थानों पर हिंसक प्रदर्शन और तोड़फोड़ करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि लोग शांति बनाये रखें और लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करें.
मुख्यमंत्री कार्यालय से शनिवार को जारी एक बयान में उन्होंने कहा, ‘‘कानून अपने हाथ में मत लीजिए. सड़क और रेल यातायात जाम मत कीजिए. सड़कों पर आम लोगों के लिए परेशानी खड़ी मत कीजिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकारी संपत्तियों को नुकसान मत पहुंचाइए. जो लोग परेशानियां खड़ी करने के दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’’
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित देशव्यापी एनआरसी का राज्य में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरा अनुरोध है, लोगों के बीच भ्रम मत फैलाइए.’’ संशोधित नागरिकता कानून को लेकर प्रदर्शन पूरे राज्य में फैल गया है. प्रदर्शनकारी हिंसा का सहारा ले रहे हैं और रेलवे स्टेशनों पर तोड़फोड़ कर रहे हैं. वे इस कानून को तत्काल वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इस कानून के खिलाफ पूर्वोत्तर में व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली का मूड: काम में मोदी पर भारी केजरीवाल, कांटे की हो सकती है लड़ाई- सर्वे कानपुर: पीएम की अध्यक्षता में हुई गंगा काउंसिल की बैठक, स्टीमर में बैठकर लिया सफाई का जायजा