ममता ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर मेडिकल ऑक्सीजन की मांग की
ममता बनर्जी ने पत्र में पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि अगर समय रहते मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं की जाती है तो राज्य में लोगों की जान जा सकती हैं.
![ममता ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर मेडिकल ऑक्सीजन की मांग की CM Mamata Banerjee writes to PM Modi regarding supply of Medical Oxygen (MO) in the state. ममता ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर मेडिकल ऑक्सीजन की मांग की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/02/15/c3ac38f476bd252e22b7e1cd46a0fce8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मेडिकल ऑक्सीजन की यथाशीघ्र सप्लाई करने का अनुरोध किया है. ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पत्र लिखकर कोरोना (Corona ) महामारी के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के लिए मेडिकल ऑक्सीजन (Medical Oxygen) आपूर्ति बढ़ाने की मांग की है. ममता बनर्जी ने पीएम को लिखे पत्र में कहा है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर राज्य को अगले 7-8 दिनों में 550 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत पड़ सकती है.
550 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग
सीएम ममता बनर्जी पत्र में कहा है कि इसके पहले भी 5 मई को मैंने पत्र दिया था. मैंने कहा था कि कोविड-19 महामारी के कारण मेडिकल ऑक्सीजन की मांग लगातार बढ़ रही है. बंगाल में कोविड पोजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान 470 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन की खपत हुई है. यह अगले 7-8 दिनों में बढ़कर 570 मीट्रिक टन हो सकती है.
ऑक्सीजन की कमी से जा सकती है जान
ममता ने अपने पत्र में कहा है कि मुख्य सचिव ने पहले ही इस बाबत केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और अधिकारियों को सूचित किया है कि राज्य को 570 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत है. पश्चिम बंगाल सरकार को अलॉटमेंट करने की जगह केंद्र सरकार ने दूसरे राज्यों का अलॉटमेंट बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा कि बंगाल में प्रतिदिन 560 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन होता है. वर्तमान परिस्थिति के मद्देनजर केंद्र सरकार तत्काल बंगाल को उपयुक्त मात्रा में मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का आदेश दे. उन्होंने कहा कि यदि सही समय पर मेडिकल ऑक्सीजन का आवंटन नहीं किया गया, तो ऑक्सीजन के अभाव में लोगों की मौत भी हो सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)