ईडी ने पश्चिम बंगाल में कथित कोयला घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी आज यानी सोमवार को पूछताछ के लिये ईडी के जनपथ स्थित विद्युत भवन हेडक्वार्टर पहुंच गये हैं. जबकि उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को कल यानि 22 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. कोर्ट के आदेश के बाद अब ईडी अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी से पूछताछ करेगी.


दिल्ली हाईकोर्ट ने निदेशालय के समक्ष पेश होने के लिए उन्हें जारी समन को चुनौती देने वाली यचिका 11 मार्च को खारिज कर दी थी. इससे पहले दंपत्ति को पिछले साल 10 सितंबर को समन जारी किए गए थे जिसमें उनसे राष्ट्रीय राजधानी में ईडी के सामने पेश होने को कहा गया था. 






दिल्ली में पेश होने से किया था इनकार


दंपति ने अदालत से ईडी को यह निर्देश देने का अनुरोध किया था कि उन्हें दिल्ली में पेश होने के लिए समन जारी नहीं किए जाने चाहिए क्योंकि वे पश्चिम बंगाल के निवासी हैं.  इस मामले में पिछले साल सितंबर में राष्ट्रीय राजधानी में एजेंसी के एक कार्यालय में बनर्जी से पूछताछ की गई थी. रुजिरा बनर्जी को भी पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था लेकिन वह कोरोना वायरस संक्रमण का हवाला देकर पेश नहीं हुई थीं. 


मनी लॉंन्ड्रिंग के तहत दर्ज किया था मामला


ईडी ने सीबीआई द्वारा दर्ज नवंबर 2020 की उस एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून, 2002 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें आसनसोल और उसके आसपास के कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाकों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों से संबंधित करोड़ों रुपये के कोयला घोटाले का आरोप लगाया गया है.


ईडी ने दावा किया है कि टीएमसी सांसद इस अवैध कारोबार से प्राप्त धन के लाभार्थी हैं. बनर्जी ने सभी आरोपों से इनकार किया है. अभिषेक आज सुबह 11 बजे तक औरंगजेब रोड स्थित ईडी के दफ्तर पहुंच कर ईडी के सवालों के जवाब देंगे.


चंडीगढ़ में टैक्स फ्री हुई 'द कश्मीर फाइल्स', चार महीने तक नहीं लगेगा UTGST, जानिये किन-किन राज्यों में किया जा चुका है कर मुक्त


अविश्वास प्रस्ताव से पहले PM इमरान खान का विपक्ष पर वार, बोले- एक होता है लोटा और एक होता है जमीरफरोश...