करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज करनाल विधानसभा से दूसरी बार नामांकन दाखिल किया. मनोहर लाल खट्टर के नामांकन पत्र से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 5 सालों में उनकी चल/अचल संपत्ति दोगुनी हो गई है. जहां 2014 में उनकी कुल चल/अचल संपत्ति 61 लाख 29 हजार 952 रुपए की थी वहीं 2019 में ये बढ़कर 1 करोड़ 27 लाख 985 रुपए की हो गई है. 2014 में मनोहर लाल के पास 1 लाख रुपए कैश थे लेकिन फिलहाल ये घटकर 15 हजार हो चुके हैं.


इसके साथ ही बैंक में जमा पैसों की बात करें तो 2014 में मनोहर लाल के 2 लाख 29 हजार 952 रुपए बैंक में जमा थे जो 2019 में बढ़कर 93 लाख 85 हजार 985 रुपए हो गए हैं. मनोहर लाल खट्टर के पास रोहतक के बनयानी गांव में अपना सिर्फ एक पैतृक मकान और खेतिहर जमीन है जो उन्हें पुरखों से मिली है, जिनकी मौजूदा कीमत करीब 33 लाख रुपए है जो 2014 में 53 लाख रुपए के करीब थी. 2014 में दिए हलफनामे में मनोहर लाल ने 6 लाख 20 हजार रुपए के बैंक लोन का जिक्र किया था लेकिन फिलहाल उसे चुकाया जा चुका है.


हलफनामे के मुताबिक 2014-15 वित्तीय वर्ष में मनोहर लाल खट्टर की सालाना आय 11 लाख 25 हजार रुपए थी जो 2018-19 में बढ़कर 28 लाख 95 हजार 972 रुपए हो गई है. 2014 में दिए हलफनामे के मुताबिक तो मनोहर लाल की साल 2013-14 में कुल आय 2 लाख 73 हजार रुपए थी. हलफनामे में मुताबिक मनोहर लाल पर आज तक कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.


नामांकन से पहले मंदिर में टेका माथा, सीएम आदित्यनाथ भी रहे साथ
नामांकन दाखिल करने से पहले सीएम खट्टर ने करनाल की अग्रवाल धर्मशाला में मां सरस्वती के मंदिर में माथा टेका और फिर वहां हो रहे हवन में आहुति दी. मनोहर लाल के नामांकन में शामिल होने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे जिन्होंने मनोहर लाल खट्टर के लिए एक जनसभा को संबोधित किया और उनके लिए वोट मांगे. अपने भाषण में योगी आदित्यनाथ ने मनोहर लाल की जमकर तारीफ की और उन्हें आज़ादी के बाद हरियाणा का सबसे बेहतर मुख्यमंत्री बताया.


खुद मनोहर लाल खट्टर ने 2014 को याद करते हुए कहा कि ये उनका पहला चुनाव था, इससे पहले उन्होंने संगठन का काम तो किया था लेकिन राजनीतिक तौर पर पहली बार कोई भूमिका मिली थी और लोगों ने उन्हें 63 हजार मतों से जीत दर्ज कराई. इस दौरान मनोहर लाल ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि उन्होंने हरियाणा में राजनीतिक संस्कृति को बदला है, पहले की सरकारें सत्ता का खेल खेलती थीं लेकिन उन्हें अब सट्टे का खेल खेलने पर मजबूर होना पड़ा है.


उन्होंने कहा कि काम कभी भी पूरे नहीं होते, मौजूदा बीजेपी सरकार ने काम किए हैं लेकिन अभी बहुत से काम करने बाकी हैं. जनसभा को संबोधित करने के बाद योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में सीएम खट्टर ने करनाल से दूसरी बार नामांकन दाखिल किया.


यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र चुनाव: शिवसेना ने 70 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, वर्ली सीट से लड़ेंगे आदित्य ठाकरे
IND vs SA: पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम का एलान, पंत की जगह ऋद्धिमान साहा को मिला मौका
महाराष्ट्र चुनाव: बीजेपी ने 125 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, 124 सीटों पर लड़ेगी शिवसेना
सोनिया गांधी ने दिल्ली के प्रभारी पीसी चाको से कहा- 'Come up with New ideas'
महाराष्ट्र चुनाव: बीजेपी ने 125 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, 124 सीटों पर लड़ेगी शिवसेना

यह वीडियो भी देखें