(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maryam Nawaz on Smog: बढ़ते प्रदूषण पर मरियम नवाज बोलीं- मैं भारत को लिखूंगी पत्र, हवा को नहीं पता कि बीच में लकीरें हैं
पाकिस्तानी पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने प्रदूषण को लेकर कहा कि वो भारतीय पंजाब के सीएम को इस संबंध में पत्र लिखने के बारे में सोच रही हैं. यह राजनीतिक बल्कि एक मानवीय मुद्दा है.
Maryam Nawaz on Smog: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने बुधवार (30 अक्टूबर)को कहा कि भारत और पाकिस्तानी पंजाब को स्मॉग की समस्या का हल ढूंढने के लिए साथ मिलकर काम करना चाहिए. यह राजनीतिक बल्कि एक मानवीय मुद्दा है. दरअसल, लाहौर में दिवाली समारोह को संबोधित करते हुए मरियम नवाज ने कहा कि स्मॉग की समस्या को लेकर मैं भारतीय पंजाब के सीएम भगवंत मान को पत्र लिखने की सोच रही हूं. लाहौर में स्मॉग के मुद्दे पर हमें भारत के साथ कूटनीति करने की आवश्यकता है.
उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि अगर हम इस दिशा में कदम उठा रहे हैं तो भारत की ओर से भी इसी तरह की प्रतिक्रिया होनी चाहिए. हवाओं को नहीं पता कि बीच में सीमा है. सीमा के दोनों तरफ के लोगों और पर्यावरण को इस कूटनीति से लाभ होगा. जब तक दोनों पंजाब एक साथ नहीं आते, हम स्मॉग की समस्या से नहीं निपट पाएंगे. सीएम मरियम की ओर से जलवायु कूटनीति को लेकर की गई टिप्पणी बहुत कुछ साफ करता है.
'भारत से आता है शहर का 30 प्रतिशत धुंध'
पिछले सप्ताह पंजाब की मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा था कि शहर का 30 प्रतिशत धुंध भारत से आता है. इस महीने की शुरुआत में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब में पराली और कचरा जलाने, प्रतिबंधित ईंट भट्टों का संचालन करने और धुआं छोड़ने वाले गाड़ियों चलाने के लिए कम से कम 71 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हरियाणा राज्य में कम से कम 16 किसानों को धान की पराली जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
दिल्ली IQAir 196 अंकों के साथ टॉप पर
नई दिल्ली हर साल प्रदूषण से जूझता है क्योंकि तापमान गिरता है और ठंडी हवा, धूल और गाड़ियों से निकलने वाले धुएं को समेट लेती है. अधिकारियों का कहना है कि इनमें से ज़्यादातर पड़ोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा से आते हैं. सोमवार (29 अक्टूबर) की रात लाहौर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर था. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गिरकर 708 पर आ गया. आज IQAir के अनुसार, दिल्ली 196 अंकों के साथ टॉप पर है, जबकि लाहौर उससे सिर्फ़ 6 अंक पीछे है.
ये भी पढ़ें: फिर पॉल्यूशन ने दी दस्तक, सीधे शब्दों में जान लीजिए आपको रखना है किन चीजों का ध्यान