लखनऊ : अपने नर्सिंग कॉलेज की फीसवृद्धि से परेशान छात्राओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला रूकवा दिया. योगी आदित्यनाथ ने काफिले को रोककर लड़कियों की बात सुनी. ये छात्राओं लखनऊ में बीएसएम स्कूल ऑफ नर्सिंग के प्रथम वर्ष की छात्राएं थी.
यह भी पढ़ें : यूपी प्रशासन में बड़ा फेरबदल, सहारनपुर के एसएसपी लव कुमार का ट्रांसफर
फीस वृद्धि के खिलाफ जनता दरबार में सीएम से मिलने पहुंची थीं
वे अचानक डेढ़ गुना फीस वृद्धि के खिलाफ जनता दरबार में सीएम से मिलने पहुंची थीं. लेकिन, मुलाकात नहीं हो पाई. इसके बाद जैसे ही सीएम योगी का काफिला 5 कालीदास मार्क से निकला तो छात्राओं ने योगी से गुहार लगाई. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने काफिला रुकवाकर बात सुनी.
यह भी पढ़ें : सुकमा नक्सली हमले के बाद राजीव राय भटनागर बनाए गए CRPF के नए DG, दो महीने से खाली था पद
इन छात्राओं को ये समझ आ गया कि उनकी बात सुन ली गई है
ज्ञापन लेकर योगी आगे बढ़े तो इन छात्राओं को ये समझ आ गया कि उनकी बात सुन ली गई है. फिर उन्होंने वहीं जश्न मनाना शुरू कर दिया और नारे लगाए. इधर छात्राओं की शिकायत पर सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं. इन छात्राओं की शिकायत है कि कॉलेज ने उनकी फीस 36 हजार से बढ़ाकर 54 हजार कर दी.
देखें वीडियो :