श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अपने पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद की पहली पुण्यतिथि पर अनंतनाग जिले के बिजबेहरा स्थित उनके कब्र पर गयीं और फातिहा पढ़ा.


अधिकारियों ने बताया कि लोक कार्य मंत्री अब्दुल रहमान वीरी, पीडीपी महासचिव सरताज मदनी और कुछ रिश्तेदारों के साथ महबूबा शनिवार की सुबह मुफ्ती के कब्र पर गयीं और सत्तारूढ़ दल के संस्थापक के लिए फातिहा पढ़ा.


मुफ्ती मोहम्मद सईद को गंभीर संक्रमण के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां पिछले साल आज ही के दिन उनका निधन हो गया था. मुफ्ती की पहली बरसी पर पीडीपी ने घाटी में कई रैलियों की योजना बनायी थी, लेकिन पिछले चार दिन से जारी बर्फबारी से इसमें व्यवधान उत्पन्न हो गया.


पार्टी ने इंडोर स्टेडियम में दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया है.