सीएम नारायणसामी ने भरी सभा में राहुल गांधी के सामने बोल दिया झूठ, पढ़ें- क्या है पूरा मामला
इस घटना को लेकर जहां बीजेपी के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.
पुडुचेरी: पुडुचेरी में चल रहे सियासी घमासान के बीच राहुल गांधी ने बुधवार को पुडुचेरी का दौरा किया. पुडुचेरी में इसी साल विधान सभा के चुनाव होने हैं. आज यहां राहुल गांधी ने अलग अलग सभा को संबोधित किया. जिसमें एक सभा मछुआरों के साथ भी थी. इस सभा में एक हास्यास्पद वाकया सामने आया है. राहुल गांधी से जब मछुआरा समुदाय की महिला ने मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी की शिकायत की तो उसकी सफाई में नारायणसामी ने राहुल गांधी से ही झूठ बोल दिया.
दरअसल तमिल में बोल रही इस महिला ने जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से नारायणस्वामी की शिकायत की कि "हम समंदर के पास रहते हैं. समंदर का इलाका जैसा था वैसा ही है. हमारी किसी ने कोई मदद ही नहीं की. पूछिए इनसे, नजदीक रहते हुए भी तूफान के बाद देखने के लिए आए थे क्या ?" तो तुरंत ही अपनी शिकायत को नारायणसामी ने तारीफ बनाकर पेश कर दिया. नारायणसामी ने राहुल गांधी से यह कह दिया कि तूफान में हमने जो रिलीफ दिया है महिला उसका ज़िक्र कर धन्यवाद कर रही है.
वी नारायणसामी ने मानो राहुल गांधी के तमिल ना समझने का खुल कर फायदा उठा दिया. जिसके बाद इस वीडियो को बीजेपी नेता सी. टी. रवि और राज्य सभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने भी ट्वीट किया है. राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता झूठ बोलने में राहुल गांधी के साथ प्रतिस्पर्धा करते दिख रहे हैं. इस घटना के बाद जम कर सोशल मीडिया पर इसका मज़ाक बनाया जा रहा है.
आपको बता दें कि 30 विधायकों वाली पुडुचेरी असेंबली में नारायणसामी के पास चार विधायकों के इस्तीफे के बाद अब बस 10 विधायक बचे हैं. ऐसे में उनकी सरकार अल्पमत में है. उधर किरण बेदी को भी उपराज्यपाल के पर से मुक्त कर तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसई सौंदराजन को एडिशनल जिम्मेदारी दी गई है. साफ है पुडुचेरी की राजनीति चुनाव से पहले काफ़ी दिलचस्प हो गई है.
यह भी पढ़ें: