Odisha Flood: ओडिशा में बाढ़ से भयावह हालात, 10 जिलों के 4.5 लाख से ज्यादा प्रभावित, CM पटनायक ने हवाई सर्वे कर लिया जायजा
Odisha: ओडिशा में भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर 15 दिनों की सरकारी सहायता की घोषणा की है.
![Odisha Flood: ओडिशा में बाढ़ से भयावह हालात, 10 जिलों के 4.5 लाख से ज्यादा प्रभावित, CM पटनायक ने हवाई सर्वे कर लिया जायजा CM Naveen Patnaik conducted aerial survey of flood affected areas of Odisha Odisha Flood: ओडिशा में बाढ़ से भयावह हालात, 10 जिलों के 4.5 लाख से ज्यादा प्रभावित, CM पटनायक ने हवाई सर्वे कर लिया जायजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/19/dcd9fbd73b2f02624a643243210c66b51660866844880212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Floods in Odisha: ओडिशा (Odisha) में हो रही लगातार बारिश (Rain) के कारण बाढ़ के हालात बने हुए हैं, जिसके चलते ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Odisha Chief Minister Naveen Patnaik) ने गुरुवार को बाढ़ प्रभावित जिलों (Flood Affected District) का हवाई सर्वेक्षण किया. सीएम नवीन पटनायक के हवाई सर्वेक्षण के बाद खुर्दा, पुरी, कटक, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर जिलों के बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों के लिए 15 दिनों की सहायता की घोषणा की गई है.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को बाढ़ प्रभावित गांवों के लिए 15 दिनों की सहायता की घोषणा की है. वहीं घोषणा के अनुसार संबलपुर, बरगढ़, सोनपुर, बौध और अंगुल जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों को भी 7 दिनों के लिए राहत दी जाएगी.
नवीन पटनायक ने किया बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बयान जारी करते हुए बताया गया है कि सीएम नवीन पटनायक ने राज्य के एक बड़े क्षेत्र में जलभराव होने और बड़ी कृषि भूमि और कई घरों को क्षतिग्रस्त होने पर चिंता व्यक्त की. इसके साथ ही सीएम की ओर से बाढ़ के कारण प्रभावित होने वाले मवेशियों के लिए राहत और चारे की व्यवस्था की गई है.
मवेशियों के लिए चिकित्सा देखभाल की सुविधा
सीएमओ के बयान के अनुसार मवेशियों के लिए चिकित्सा देखभाल समेत पशु चिकित्सा के प्रावधान में तेजी लाने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा सीएम पटनायक ने बाढ़ का पानी घटने के 7 दिनों के अंदर संबंधित विभागों को नुकसान का आकलन करने और 15 दिनों के भीतर वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है.
इससे पहले विशेष राहत आयुक्त प्रदीप कुमार जेना (Special Relief Commissioner Pradeep Kumar Jena) ने बताया था की ओडिशा में बाढ़ (Floods in Odisha) के कारण अब तक राज्य के 10 जिलों के 1,757 गांवों के 4.67 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. जिसमें 60,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
इसे भी पढ़ेंः
Kailash Vijayvargiya: नीतीश कुमार को लेकर कैलाश विजयवर्गीय का अजीबोगरीब बयान, बोले- 'जैसे अमेरिका में...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)