Nagaland: नागालैंड (Nagaland) में शुक्रवार को 26 अगस्त के दिन शोखुवी (Shokhuvi) में एक नये रेलवे स्टेशन (Railway Station) की शुरुआत की गई. यह दिन नागालैंड के लिए इसलिए काफी खास रहा, क्योंकि तकरीबन 100 से भी ज्यादा सालों बाद नागालैंड को दूसरा रेलवे स्टेशन मिला है. नागालैंड की राजधानी दीमापुर (Dimapur) में 1903 में पहले रेलवे स्टेशन की शुरुआत की गई थी.


मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने शुक्रवार के दिन शोखुवी रेलवे स्टेशन से डोनी पोलो एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डोनी पोलो एक्सप्रेस इससे पहले असम के गुवाहाटी और अरुणाचल प्रदेश के नाहरलागुन के बीच रोजाना चलती थी. जिसकी रेलवे स्टेशनों में बढ़ोत्तरी करते हुए अब दीमापुर से कुछ किलोमीटर दूर शोखुवी तक बढ़ा दिया गया है.






ट्रेन सेवा से सीधे जुड़े नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश


डोनी पोलो एक्सप्रेस का मार्ग बढ़ाए जाने और रेलवे स्टेशनों में शुखोवी रेलवे स्टेशन तक बढ़ोत्तरी करने के साथ ही अब नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश सीधे आपस में ट्रेन सेवा से जुड़ जाएंगे. नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने एक ट्वीट करते हुए नागालैंड के इतिहास में शुक्रवार के दिन को ऐतिहासिक दिन करार दिया है.


सीएम ने बताया ऐतिहासिक दिन


नागालैंड (Nagaland) के मुख्यमंत्री नेफियू रियो (Chief Minister Neiphiu Rio) ने ट्वीट कर लिखा 'नागालैंड के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है, राज्य को धनसारी-शोखुवी रेलवे लाइन पर 100 से अधिक वर्षों के अंतराल के बाद दूसरी रेलवे टर्मिनल यात्री सेवाएं मिली हैं.' वहीं पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता ने इस दौरान कहा कि यह भारतीय रेलवे और एनएफआर के लिए गर्व का क्षण है जो पूर्वोत्तर राज्यों की सभी राजधानियों को समयबद्ध तरीके से रेलवे से जोड़ने का काम कर रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
Covid-19: मॉडर्ना ने फाइजर और उसकी पार्टनर कंपनी के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज, ये है पूरा मामला


Swarm Drone Technology: स्वदेशी स्वार्म-ड्रोन बढ़ाएंगे सेना की ताकत, जानिए इस खतरनाक हथियार की खूबियां