विधानसभा में सेक्स पर 'प्रवचन' देने लगे नीतीश कुमार, 'जब शादी होगा लड़का-लड़की का तो जो पुरुष है वो करता है न...'
Nitish Kumar Remarks: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य विधानसभा में वैवाहिक जोड़ों के शारीरिक संबंध पर कुछ ऐसा बोला कि बीजेपी उन्हें घेर रही है.
![विधानसभा में सेक्स पर 'प्रवचन' देने लगे नीतीश कुमार, 'जब शादी होगा लड़का-लड़की का तो जो पुरुष है वो करता है न...' CM Nitish Kumar Speaks Over Physical Relationship Of Married Couple In Bihar Assembly BJP Slams विधानसभा में सेक्स पर 'प्रवचन' देने लगे नीतीश कुमार, 'जब शादी होगा लड़का-लड़की का तो जो पुरुष है वो करता है न...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/30/0384a5a1786c137156f0ca931c8b62701690721236285490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BIhar CM Nitish Kumar Remarks: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विधानसभा में दिया गया एक बयान वायरल हो रहा है. उन्होंने बिहार विधानसभा में जातीय गणना पर बोलते समय आबादी के मुद्दे पर शादीशुदा जोड़े के शारीरिक संबंध को लेकर प्रतिक्रिया दी है, जिस पर हंगामा हो रहा है.
बीजेपी ने सीएम नीतीश कुमार को उनके शब्दों के लिए घेरा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सीएम नीतीश कुमार कहते दिख रहे हैं, ''जब शादी होगा लड़का-लड़की का तो जो पुरुष है वो करता है न... उसी में वो पैदा हो जाता है और लड़की पढ़ लेती है तो वो करेगा ठीक है लेकिन... करता तो है. जान लीजिए कि संख्या घट रही है. इसमें कमी आई है...''
बीजेपी का सीएम नीतीश पर निशाना
बिहार बीजेपी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से पोस्ट किया, ''भारत की राजनीति में नीतीश बाबू जैसा अश्लील नेता देखा नहीं होगा. नीतीश बाबू के दिमाग में एडल्ट "B" Grade फिल्मों का कीड़ा घुस गया है. सार्वजनिक रूप से इनके द्विअर्थी संवादों पर पाबंदी लगानी चाहिए. लगता है संगत का रंगत चढ़ गया है!''
भारत की राजनीति में नीतीश बाबू जैसा अश्लील नेता देखा नहीं होगा।
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) November 7, 2023
नीतीश बाबू के दिमाग में एडल्ट "B" Grade फिल्मों का कीड़ा घूस गया है। सार्वजनिक रूप से इनके द्विअर्थी संवादों पर पाबंदी लगानी चाहिए।
लगता है संगत का रंगत चढ़ गया है!#MemoryLossCM #AslilNitish pic.twitter.com/WFFLrE5brT
बीजेपी नेता निखिल आनंद बोले- 'सीएम के देह-दिमाग-दिल का संतुलन...'
बीजेपी नेता निखिल आनंद ने भी वीडियो शेयर करते सीएम पर निशाना साधा. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''बिहार के सीएम उम्र के ढलान पर हैं और उनका देह-दिमाग-दिल आपस में संतुलन स्थापित नहीं कर पा रहा है. अपनी जिद में नीतीश जी बिहार को किस रसातल की गर्त में पहुंचाएंगे. सदन में सीएम की ऐसी भाषा पर सत्ता पक्ष ठहाके लगा रहा है. सत्ता के नशे में चूर, इन्हें शर्म भी नहीं आती.''
सीएम नीतीश कुमार की टिप्पणी पर बीजेपी की कुछ महिला विधायकों ने इस्तीफे की मांग की है, जिनमें अरणा देवी, निक्की हेम्ब्रम और गायत्री देवी शामिल हैं.
सीएम के बयान को सेक्स एजुकेशन के रूप में लेना चाहिए- तेजस्वी यादव
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा कि सीएम की टिप्पणी का गलत मतलब नहीं निकालना चाहिए और इसे सेक्स एजुकेशन के रूप में ज्यादा लेना चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा, ''कोई अगर गलत मतलब निकालता है तो ये गलत बात है, ये एक तरह से जो भी मुख्यमंत्री का बयान आया, सेक्स एजुकेशन के बारे में, जब भी सेक्स एजुकेशन की बात की जाती है तो लोग शरमाते हैं, हिचकते हैं तो उससे लोगों को बचना चाहिए.''
उन्होंने कहा, ''अब तो स्कूलों में पढ़ाई होती है, साइंस, बायोलॉजी, ये स्कूलों में पढ़ाई होती है, बच्चे पढ़ते हैं, हमको लगता है कि अगर सेक्स एजुकेशन की बात आई, उनका (सीएम नीतीश) कहने का मतलब आबादी कंट्रोल करने के लिए क्या करना है, वो प्रेक्टिकली बात जो भी आती है, उन्होंने अपनी बात की. इससे लोगों को गलत तरीके में नहीं लेना चाहिए लेकिन इसे सेक्स एजुकेशन के रूप में ज्यादा लिया जाना चाहिए.''
यह भी पढ़ें- जाति सर्वे के बाद नीतीश कुमार का एक और बड़ा दांव, 'विधानसभा में आरक्षण 75 फीसदी करने का प्रस्ताव', क्या बोली BJP?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)