CM Nitish Kumar On Contesting Election Together: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर एकजुट विपक्ष की ताकत पर जोर देते हुए कांग्रेस से साथ आने और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने का आग्रह किया है. सीएम नीतीश ने माकपा (CPI-M) के 11वें आम सभा में बोलते हुए कहा कि 'मैं चाहता हूं कि कांग्रेस जल्द फैसला ले. अगर कांग्रेस मेरा सुझाव लेती है और साथ में चुनाव लड़ती है तो भाजपा 100 सीटों से नीचे आ जाएगी लेकिन अगर कांग्रेस मेरा सुझाव नहीं मानती है तो उन्हें पता है कि क्या होगा.' सीएम नीतीश ने आगे कहा कि 'मैं कांग्रेस के फैसले का इंतजार कर रहा हूं कि उन्हें साथ मिलकर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना है या नहीं.'


बता दें कि कांग्रेस की तरफ से सलमान खुर्शीद ने माकपा (CPI-M) की 11वीं आम सभा में भाग लिया. सभा में कांग्रेस नेता खुर्शीद ने कहा कि 'मैं कांग्रेस की तरफ से यहां पर आया हूं. पहले गुजरात मॉडल की खूब चर्चा होती थी लेकिन अब बिहार मॉडल की भी बात होनी चाहिए और मैं देश में हर जगह जाकर इस मॉडल का जिक्र जरूर करूंगा'.


भाजपा के खिलाफ बोलने पर पड़ता है छापा


बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी माकपा (CPI-M) की 11वीं आम सभा में भाजपा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, 'इस वक्त देश में अगर आप भाजपा के खिलाफ बोलेंगे तो आपके यहां छापा पड़ेगा या फिर आपको जेल भेज दिया जाएगा और अगर आप भाजपा के साथ हैं तो आपको हरिश्चंद्र कहा जाएगा. इससे मतलब नहीं है कि आपके ऊपर कितने दाग लगे हुए हैं, अगर आप भाजपा के साथ हैं तो सभी दाग वॉशिंग मशीन के अंदर धुल जाएंगे.' तेजस्वी ने आगे कहा कि 'आप सब देश के संविधान को बचाने के लिए लड़ रहे हैं. इस मैं आपका शुक्रिया करना चाहता हूं.'


सीएम नीतीश कुमार नहीं बनना चाहते प्रधानमंत्री


बीते गुरुवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि 'मुझे प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है. बल्कि मैं तो अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मेरे लिए नारे लगाने से मना करता हूं.' उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी सीएम नीतीश की प्रधानमंत्री न बनने की इच्छा का समर्थन किया था.


उन्होंने कहा था कि 'हमारे दिग्गज नेता का ध्यान विपक्ष को आने वाले लोकसभा चुनाव में एक साथ लेकर आने पर है. नीतीश कुमार सीएम हैं और हम उनके मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं. अभी उनका एकमात्र एजेंडा पूरे विपक्ष को एक साथ लेकर आने का है. साथ ही उनकी अभी पीएम बनने की कोई इच्छा नहीं है'.


ये भी पढ़ें- George Soros Row: राहुल का सोरोस कनेक्शन! भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए जॉर्ज के लोग? बीजेपी का कांग्रेस पर वार