PM मोदी की नेशनल गंगा काउंसिल पर बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं होंगे CM नीतीश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कानपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह गंगा नदी की सफाई योजना पर एक बैठक करेंगे जिसमें सीएम नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे.
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गंगा नदी की सफाई योजना पर बुलाई गई बैठक में सीएम नीतीश शामिल नहीं होंगे. उनकी जगह बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी इस बैठक में शामिल होंगे. सीएम नीतीश कुमार इन दिनों बिहार में जल-जीवन-हरियाली यात्रा में व्यस्त हैं इसी वजह से यह फैसला लिया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी गंगा नदी की सफाई योजना मुख्यमंत्रियों के साथ यह बैठक यूपी के कानपुर में शनिवार को करने वाले हैं. इस बैठक में इस बैठक में 'नमामि गंगे' योजना की विस्तृत समीक्षा की जाएगी. इस बैठक में गंगा किनारे बसे पांच राज्यों- उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री या उनके प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.
अधिकारियों के मुताबिक पूरे देश में इस कार्यक्रम के तहत 28,628 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है जिसमें से बिहार में 4,653.81 करोड़ रुपये मुख्यरूप से एसटीपी और उसके नेटवर्क के निर्माण पर खर्च किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त गंगा किनारे के गांवों में पौधारोपण, औद्योगिक इकाइयों के उत्सर्जन को गंगा में प्रवाहित होने से रोकने और घाटों और शवदाह गृहों के निर्माण आदि पर खर्च किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
CM नीतीश ने प्रशांत किशोर को बताया था पार्टी का भविष्य, अब दिखाया जा रहा बाहर का रास्ता
बांग्लादेश, पाक, अफगानिस्तान से आए नागरिकों के लिए वीज़ा दंड में भी है मज़हब की लकीर
PM मोदी का कानपुर दौरा कल, 3 CM के साथ बैठकों के बाद स्टीमर से करेंगे गंगा का निरीक्षण