पटना: बिहार सरकार ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्‍महत्‍या मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश कर दी है. इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा है कि सुशांत के परिवार ने मांग की है कि इसकी सीबीआई जांच हो जाए तो बेहतर होगा. उनकी इसी मांग पर तत्काल बिहार पुलिस सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी.


सीएम नीतीश ने क्या-क्या कहा है?


सीएम नीतीश ने एबीपी न्यूज़ से कहा, ‘’हमारे डीजीपी ने आज सुशांत के परिवार से बात की है. उनके परिवार ने मांग की है कि इसकी सीबीआई जांच हो जाए तो बेहतर होगा. उनकी इसी सहमति परतत्काल बिहार पुलिस सीबीआई जांच की सिफारिश करने वाली है. इसके लिए बिहार सरकार की सहमति ली जाएगी जो कि मिल जाएगी.’’ उन्होंने कहा, ‘’इसके लिए जो भी कानूनी प्रक्रिया है, शुरू कर दी गई हैं. हमारा प्रयास है कि यह सब आज ही हो जाए. हम लोग शुरू से कह रहे थे कि इसकी सीबीआई जांच हो, लेकिन हम लोग तब ही कर सकते थे, जब सुशांत के पिता सहमति देते और अब ऐसा ही हुआ है.’’


IPS को क्वारंटीन करना बहुत गलत- सीएम नीतीश


आईपीएस और पटना एसपी विनय तिवारी को मुंबई में क्वारंटीन करने के मामले में सीएम नीतीश ने कहा, ‘’यहां से जांच के लिए गए अफसर को क्वारंटीन कर दिया. यह सब कितना गलत किया गया है. मुंबई पुलिस ने जो किया वो सार्वजनिक है, जो अधिकारी जांच के लिए गया है, उसे क्वारंटीन में रखेंगे? स्पष्ट रूप से महाराष्ट्र सरकार ने जो किया वो उचित नहीं है. सीबीआई इसे टेकओवर कर लेगा, जो मेरे हिसाब से सबसे सही है.''


सीएम नीतीश ने आगे कहा, ‘’मुझे ऐसा लगता है कि सीबीआई जांच करेगी तो मेरी समझ से जांच और बेहतर करेगी. सीबीआई का दायरा और बड़ा है. यहां एफआईआर दर्ज हुई है, इसलिए बिहार पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.’’ उन्होंने कहा, ''सुप्रीम कोर्ट में जो भी बात है, उसे रखा जाएगा. आज सीबीआई जांच के लिए जो भी प्रक्रिया है उसे आज पूरा कर लिया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट अपने हिसाब से फैसला लेगा.


यह भी पढ़ें-


सुशांत केस: IPS को क्वारंटीन करने पर बोले बिहार DGP- मुंबई पुलिस नहीं कर रही सहयोग, एक्टर को न्याय दिलाएंगे


सुशांत सिंह राजपूत की आत्‍महत्‍या मामले की जांच CBI से कराने की मांग, बॉम्‍बे हाईकोर्ट में सुनवाई आज