BJP National Executive Meeting: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक (National Executive Meeting) होने वाली है. शाम 4 बजे दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेशन सेंटर में दो दिवसीय ये बैठक शुरू होगी. इस बैठक में 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनवा, 2024 में होने वाले आम चुनाव पर रणनीति से लेकर तमाम अन्य मुद्दों पर मंथन होगा.
वहीं, पीएम मोदी आज दिल्ली में मेगा रोड शो करने वाले हैं. बीजेपी इस रोड शो के जरिए 2024 के मिशन की शुरूआत करने वाली है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी की दो दिवसीय बैठक में 8 मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. इनमें G20 अगुवाई, 5 ट्रिलियन डॉलर इकनॉमी लक्ष्य, 9 राज्यों में चुनाव, 2024 मिशन शामिल हैं. ये बैठक 17 जनवरी शाम 4 चार बजे तक चलेगी जिसका समापन प्रधानमंत्री के भाषण के साथ होगा.
बैठक में 12 सीएम होंगे शामिल
दिल्ली में होने वाले महामंथन में सुबह के वक्त बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी. ये बैठक बीजेपी मुख्यालय में करीब 10 बजे शुरू होगी जो करीब 2 बजे तक चलेगी. इस बैठक में कार्यकारिणी के एजेंडे पर चर्चा हो सकती है. इसके बाद शाम को राष्ट्रीय कारिकारिणी की बैठक होगी जो शाम 4 बजे से शुरू हो कर कल शाम तक चलेगी. इसमें 350 सदस्य शामिल होंगे. इसमें 35 केंद्रीय मंत्री, 12 सीएम भी शामिल होंगे.
दिल्ली में मोदी का मेगा शो!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आज दोपहर 3 बजे मेगा रोड शो करेंगे जो पटेल चौक-संसद मार्ग होकर निकलेगा और NDMC कन्वेंशन सेंटर तक जाएगा. इस रूट पर 50 हजार से ज्यादा लोगों के होने की उम्मीद जाहिर की गई है.
महाबैठक में क्या खास?
- G20 में अगुवाई का जश्न
- गरीब कल्याण मुहिम पर जोर
- गुजरात विजय का मोदी को श्रेय
- संगठन की ओर से अभिनंदन
- PM मोदी के लिए धन्यवाद प्रस्ताव
महामंथन से क्या निकलेगा?
- 2024 का चुनावी रोडमैप
- 9 चुनावी राज्यों का एजेंडा
- नड्डा के एक्सटेंशन पर मुहर!
- संगठन-पार्टी मजबूती का प्लान
- जनता में भरोसा बढ़ाने वाला मंत्र
राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक कब कहां हुई?
- 2014 – दिल्ली
- 2015 – बेंगलुरु
- 2016 – कोझिकोड, प्रयागराज
- 2017 – भुवनेश्वर, दिल्ली
- 2018 – दिल्ली
- 2019 –दिल्ली
- 2020 – कोरोनाकाल
- 2021 – दिल्ली
- 2022 – हैदराबाद
- 2023 – दिल्ली (16-17 जनवरी)
2023 के 9 चुनावी राज्य
राज्य विधानसभा सीट लोकसभा सीट
- मध्य प्रदेश 230 29
- कर्नाटक 224 28
- राजस्थान 200 25
- तेलंगाना 119 17
- छत्तीसगढ़ 90 11
- त्रिपुरा 60 2
- मेघालय 60 2
- नागालैंड 60 1
- मिजोरम 40 1