केरल में छुट्टियों के दिन भी जारी रहेगा कोरोना टीकाकरण अभियान, सीएम पिनाराई विजयन ने दिए निर्देश
केरल के सीएम पिनराई विजयन ने छुट्टियों के दिन भी कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाए जाने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान गर्भवती महिलाओं और दो से ज्यादा बिमारी वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी.
नई दिल्लीः देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भले ही कमी आई हो, लेकिन बीते कुछ समय से केरल में लगातार कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. इसी बीच केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर बड़ा एलान कर दिया है.
सीएम ने जारी के निर्देश
केरल सीएम पिनाराई विजयन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब राज्य में छुट्टी के दिन भी कोरोना वैक्सीनेशन का काम जारी रहेगा. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं और दो से ज्यादा बिमारी वाले लोगों को प्राथमिकता देते हुए कोरोना वैक्सीन लगाए जाने की बात कही है.
Kerala CM Pinarayi Vijayan (in file pic) has directed to conduct vaccination drive on holidays and give priority to pregnant women and people with comorbidity: Chief Minister's Office#COVID19 pic.twitter.com/NvXVC6y3RT
— ANI (@ANI) August 17, 2021
केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से शेयर की गई जानकारी के अनुसार केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने छुट्टियों पर टीकाकरण अभियान चलाए जाने और गर्भवती महिलाओं और कॉमरेडिटी वाले लोगों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है.
केरल की आधी आबादी को लगी वैक्सीन की पहली खुराक
बता दें कि की आधी आबादी को सफलतापूर्वक कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. जानकारी के अनुसार राज्य में कुल 1 करोड़ 78 लाख 88 हजार 20 लोगों कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. वहीं यह राज्य की अनुमानित 3.54 करोड़ आबादी का 50 प्रतिशत से ज्यादा है. फिलहाल राज्य में अब तक 2 करोड़ 46 लाख 23 हजार 953 खुराकें दी गई हैं, जिनमें से 1.78 करोड़ लोगों को पहली खुराक और 67 लाख लोगों को दूसरी खुराक दी गई है.
इसे भी पढ़ेंः
तालिबान ने बताया कैसी होगी उसकी सरकार, पड़ोसी मुल्कों को लेकर कही ये बात | पढ़ें बड़ी बातें