केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे के उस बयान की कड़ी आलोचना की है, जिसमें उन्होंने केरल को 'मिनी पाकिस्तान' कहा. मुख्यमंत्री ने कहा नितेश राणे की टिप्पणी अत्यधिक भड़काऊ और निंदनीय है.


पिनरई विजयन ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र के मंत्री की टिप्पणी से केरल के प्रति संघ परिवार का मूल दृष्टिकोण उजागर हो गया है. उन्होंने कहा कि संघ परिवार का मानना ​​है कि वे ऐसे किसी स्थान को नफरत फैलाने वाले अभियान चलाकर अलग-थलग कर सकते हैं, जिस पर उनका प्रभाव पड़ना कठिन है और ये बयान उसी का हिस्सा है.


पिनरई विजयन ने कहा कि नफरती बयान देने वाले मंत्री अपने पद पर बने रहने के हकदार नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'आश्चर्य की बात है कि देश की सत्तारूढ़ पार्टी के नेतृत्व ने मंत्री के कृत्य पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, जो देश के संविधान का अपमान करने के बराबर है.'


बाद में मुख्यमंत्री विजयन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में महाराष्ट्र के मंत्री की टिप्पणी को अत्यंत निंदनीय बताया. सीएम विजयन ने कहा, 'हम केरल पर इस घृणित हमले की कड़ी निंदा करते हैं और सभी लोकतांत्रिक एवं धर्मनिरपेक्ष ताकतों से संघ परिवार के घृणित दुष्प्रचार के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान करते हैं.'


नितेश राणे ने केरल को मिनी पाकिस्तान करार दिया था और वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की चुनावी जीत का जिक्र करते हुए दावा किया था कि सभी आतंकवादी गांधी परिवार को वोट देते हैं.'


नितेश राणे ने अपनी टिप्पणी के लिए विपक्षी दलों की आलोचना का सामना करने के बाद सोमवार को कहा कि केरल भारत का एक हिस्सा है और वह केवल दक्षिणी राज्य में हिंदुओं के धर्मांतरण और लव जिहाद के मुद्दे उठा रहे हैं. कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने नितेश राणे के बयान की कड़ी निंदा करते हुए सोमवार को मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के मंत्री द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी पर बयान दें.


 


यह भी पढ़ें:-
मणिपुर हिंसा के लिए सीएम बीरेन सिंह ने मांगी माफी, बोले- 'पूरा साल रहा दुर्भाग्य से भरा'