मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों पर पुलिस फायरिंग के दूसरे दिन हालात बेकाबू हैं. तनाव बना हुआ. किसानों को समझाने गए डीएम के साथ उग्र किसानों ने मारपीट की है. डीएम स्वतंत्र सिंह किसी तरह खुद को बचाकर निकलने में कामयाब रहे. वहीं इसके थोड़ी ही देर बाद एबीपी न्यूज़ के पत्रकार ब्रिजेश राजपूत पर भी उग्र भीड़ ने हमला किया है. कल आंदोलन हिंसक होने के बाद गोली चलने से पांच लोगों की मौत हो गई थी. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मारे गए किसानों के परिजनों को दिए जाने वाला मुआवजा बढ़ा कर एक करोड़ कर दिया गया है.



कल के गोलीकांड के खिलाफ मंदसौर के बरखेड़ापंत गांव में किसानों ने रास्ता रोका है, जिसके बाद इलाके में तनाव है. हालात को काबू करने के लिए भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. उग्र किसानों ने देवास में रेलवे स्टेशन और पुलिस थाने पर हमला किया है.


प्रदर्शन कर रहे किसानों को मिला अभिनेता नाना पाटेकर का साथ

प्रदर्शन कर रहे किसानों को अभिनेता नाना पाटेकर का सआथ मिला है. नाना पाटेकर ने किसानों के साथ सहानुभूति जताई है. नाना पाटेकर का कहना है कि किसानों की मांगे जायज है लेकिन कितनी जायज है इस बारे में विचार जरुर होना चाहिए.

नाना पाटेकर ने यह भी कहा कि तमाम किसानों को बंटे हुए रहने की जगह एक साथ आना चाहिए. सरकार को किसानों को मदद करनी चाहिए. नाना का यह भी कहना है कि सरकार ने कदम उठाए हैं जो कदम वह उठा सकते थे लेकिन ज्यादा कदम उठाने की आवश्यकता है.

मंदसौर: पुलिस फायरिंग में पांच किसानों की मौत, विपक्ष ने उठाए बीजेपी पर सवाल


आज किसान संगठनों ने मध्य प्रदेश बंद बुलाया है और कांग्रसे भी इसका समर्थन कर रही है. मंदसौर में कर्फ्यू की नौबत हिंसा के बाद आई. पिपरियामंडी बही चौपाटी पर उपद्रवियों की तरफ से आगजनी की गई. पांच जून को भी उपद्रवियों ने ट्रकों का सामान लूट लिया गया था. उपद्रवी जिस जगह से निकले वहां दुकानें तोड़ी गईं और छोटे-छोटे दुकानदार यहां तक की महिलाओं की दुकानों तक को लूट लिया गया.


मध्य प्रदेश किसान आंदोलन: जानें क्या है किसानों की मांग ?


मंदसौर जिले में आंदोलनकारियों ने रेलवे फाटक तोड़ दिया और पटरियां उखाड़ने की भी कोशिश की. जिसके बाद मंदसौर और राजस्थान के चित्तौड़ शहर के बीच रेल सेवा ठप हो गई है. इसके बाद प्रशासन ने मंदसौर, रतलाम और उज्जैन में इंटरनेट सेवा पूरी तरीके से बंद कर दी गई है.



इसी के बाद कल प्रदर्शनकारी और सुरक्षाबल आमने-सामने आए. इसके बाद दोनों ओर से पथराव हुआ और फिर गोलियां चली, जिसमें पांच किसानों की मौत हो गई. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि गोलियां सीआरपीएफ की तरफ से चलीं वहीं राज्य सरकार कह रही है कि उसने गोली चलाने के आदेश ही नहीं दिए.


In-Depth: MP के मंदसौर में किसानों पर फायरिंग, 5 की मौत के बाद कर्फ्यू, इंटरनेट बंद


वहीं मामले को बढ़ता देख राज्य सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही शिवराज सिंह ने कल रात आनन फानन में अपने घर पर प्रेस कॉन्फ्रेस बुला कर मारे गए किसानों के परिजनों के लिए मुआवजे की रकम को बढ़ाकर एक करोड़ कर दिया.



किसानों की मौत के बाद इस मुद्दे पर मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस ने गोलीकांड पर शिवराज सरकार को घेर लिया है. शहडोल में पोल खोल चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने इसे राज्य के इतिहास का काला दिन बताया. वहीं सरकार और कांग्रेस दोनों एक दूसरे को इसके लिए जिम्मेदार मान रहे हैं.


महाराष्ट्र: किसानों के आंदोलन का आज छठा दिन, हालात अभी भी जस के तस, सब्जियों के दाम बढ़े


मध्य प्रदेश में दो जून से किसान आंदोलन कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के किसानों की मांग है कि उन्हें उनकी फसलों की सही कीमत मिले और कर्जमाफी हो. तीन जून को शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से मिलकर मामला सुलझने का दावा किया था. जिसके बाद एक धड़े ने आंदोलन वापस भी ले लिया था. लेकिन बाकी किसान विरोध प्रदर्शन पर अड़े रहे. सवाल ये है कि क्या बातचीत से ये मामला नहीं सुलझाया जा सकता था?