भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कोरोना टेस्ट करवाया. दरअसल, सोमवार से 3 दिवसीय शीतकालीन सत्र 30 दिसंबर तक चलेगा.
बताया जा रहा है कि प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा समेत विधानसभा अधिकारियों समेत कर्मचारियों ने कोरोना की जांच करवाई. हैरानी की बात ये है कि अब तक विधानसभा के 77 में से 34 कर्मचारी कोरोना से पॉजिटिव पाये गये है. शीतकालीन सत्र को ध्यान में रखते हुए कोरोना जांच करायी जा रही है. जो कर्मचारी पॉजिटिव निकले हैं वो विधायक या उनके स्टाफ के साथ रहते थे. जिसके बाद अब कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है.
शीतकालीन सत्र और विधानसभा सदस्यों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब तक 300 लोगों की कोरोना जांच करायी जा चुकी है. बड़ी संख्या में कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के आज बजे बैठक बुलाई जा रही है. जिसमें संभावना है कि 1 दिन के सत्र को बुलाने का फैसला लिया जाये.
आपको बता दें, कोरोना काल में अब तक 47 विधायक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री इनमें शामिल हैं. वहीं, विधायक गोर्वधन दांगी और पूर्व विधायक कल्याण सिंह की कोरोना के चलते मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें
PM मोदी आज करेंगे साल 2020 की आखिरी 'मन की बात'