Shivraj Singh Chouhan visit Delhi: दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले CM शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्रियों से भी हुई मुलाकात
Shivraj Singh Chouhan visit Delhi: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को दिल्ली में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की, इस दौरान वह कई केंद्रीय मंत्रियों से भी मिले.
Shivraj Singh Chouhan visit Delhi: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी और आर के सिंह से मुलाकात की. चौहान ने कई ट्वीट कर बताया कि उन्होंने राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों के बारे में नड्डा को जानकारी दी. इसके अनुसार उन्होंने पार्टी अध्यक्ष को यह भी बताया कि दिसंबर तक मध्य प्रदेश में कोविड रोधी सौ प्रतिशत टीकाकरण हो जाएगा.
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से की मुलाकात
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह से मुलाकात करने के बाद चौहान ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने बिजली संबंधित मुद्दों पर चर्चा की. बाद में चौहान ने गडकरी से उनके आवास पर मुलाकात की और सड़क और राजमार्ग से जुड़े मुद्दों पर विमर्श किया.
नई दिल्ली में @BJP4India के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी से भेंट की और प्रदेश में जारी विकासकार्यों के बारे में उन्हें अवगत कराया और दिसंबर माह तक 100% वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने हेतु तेज़ी से किये जा रहे कार्य के बारे में जानकारी दी। pic.twitter.com/7lxrPEE42z
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 22, 2021
नितिन गडकरी से भी हुई मुलाकात
शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश के लिए अनेक परियोजनाओं को स्वीकृति देने के नितिन गडकरी का धन्यवाद किया. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा 'सड़क केवल सड़क नहीं हैं, वे प्रगति का आधार हैं. केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से अटल प्रगती पथ को लेकर चर्चा की. शहरों में ऐसे रिंग रोड बनाए जाए, जिनके आसपास औद्योगिक और व्यावसायिक गतिविधियां शुरू की जा सकें जिससे आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का सपना साकार हो, इस पर भी चर्चा हुई.'
आज नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री @nitin_gadkari जी से भेंट की और उन्हें मध्यप्रदेश के लिए अनेक परियोजनाओं को स्वीकृति देने के धन्यवाद दिया। pic.twitter.com/URKebCIAdG
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 22, 2021
इसे भी पढ़ेंः
Exclusive: ममता बनर्जी का नेशनल प्लान, अब इस राज्य में TMC लड़ सकती है विधानसभा चुनाव