भोपाल: पिछले नौ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करवा रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोविड-19 की रविवार को कराई गई जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसलिए उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में बिताने होंगे.
वह भोपाल स्थित चिरायु मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में 25 जुलाई से भर्ती हैं. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री चौहान की कोविड-19 जांच रिपोर्ट सोमवार को फिर से पॉजिटिव आई है.
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मुख्यमंत्री को कुछ और दिन अस्पताल में ही रहना होगा.’’ रविवार रात को चौहान ने ट्वीट किया था, ‘‘आज (रविवार) अस्पताल में मेरा नौंवा दिन है. मैं स्वस्थ हूं, कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं है. रविवार सुबह कोरोना वायरस जांच के लिए मेरा नमूना लिया गया है. रिपोर्ट निगेटिव आई तो कल (सोमवार को) अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी.’’ चिरायु मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के आज जारी बुलेटिन के अनुसार के अनुसार चौहान की कोविड-19 की रविवार को कराई गई रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, लेकिन उनकी स्थिति सामान्य है.
केंंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, अस्पताल में हुए भर्ती
आपको बता दें, बीते दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वह फिलहाल गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. कल उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा का टेस्ट भी कोरोना पॉजिटिव आया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले से ही अस्पताल में भर्ती हैं.
वहीं, देश भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेज़ी से बढ़ रहा है. कोरोना के मामले बढ़कर 17 लाख के पार हो चुके है, वहीं इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 37364 हो गई है.
ये भी पढ़ें:
भूमिपूजन के मुहूर्त पर भड़के दिग्विजय सिंह, बीजेपी ने बताया 'विघ्न डालने वाला असुर'
सुशांत केस: मुंबई के पुलिस कमिश्नर बोले- विस्तृत तरीके से चल रही है जांच, हमने 56 लोगों के बयान दर्ज किए