Madhya Pradesh: छतरपुर में बोरवेल से पांच वर्षीय बच्चे का सफल रेस्क्यू, सीएम शिवराज ने दी बधाई
Madhya Pradesh: छतरपुर जिले में बोरवेल में गिरे 5 साल के बच्चे को सकुशल बचा लिया गया है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रेस्क्यू टीम को बधाई दी है.
Borewell Rescue Operation in Chhattarpur: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhattarpur) जिले में बुधवार के दिन उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब एक पांच साल का बच्चा खेलते हुए खुले बोरवेल (Borewell) में जा गिरा. बोरवेल में गिरे बच्चे का नाम दीपेंद्र यादव (Deepender Yadav) बताया जा रहा है. जिसकी जानकारी मिलने पर प्रशासन की ओर से राहत और बचाव (Rescue operation) के लिए जल्द से जल्द टीमों को भेजा गया.
30 फीट के बोरवेल में गिरे 5 साल के बच्चे के रेस्क्यू में प्रशासन को बारिश के बीच लगातार ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के साथ-साथ उसे बचाने के लिए सुरंग बनाने की चुनौतियों का सामना करना पड़ा. फिलहाल बोरवेल में गिरे बच्चे को बचा लिया गया है. जिसे लेकर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दी है.
Madhya Pradesh | 5-year-old Deepender Yadav who was safely rescued from a borewell in Chhattarpur is doing fine. He will be discharged from the hospital after 24 hours, said Civil Surgeon JL Ahirwar (29.06) pic.twitter.com/yGHkSxPROB
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 29, 2022
इस पूरे मामले पर सीएम शिवराज सिंह चौहान शुरू से नजर रखे हुए थे. उन्होंने ट्वीट कर दीपेंद्र यादव के सफल रेस्क्यू करने और उसे मेडिकल सहायता मुहैया कराए जाने की बात कही थी. वहीं बोरवेल से निकाले जाने के बाद सीएम शिवराज सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 5 वर्षीय दीपेंद्र यादव से बातचीत भी की.
भांजे दीपेंद्र के सकुशल बोरवेल से निकलने पर माता-पिता और प्रशासन की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई! रेस्क्यू टीम ने बहुत सराहनीय कार्य किया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 29, 2022
दीपेंद्र भी अत्यंत साहसी है, उसकी बातों में बहादुरी की झलक साफ दिखाई दी।
मैं उसके शीघ्र स्वस्थ होने और उज्जवल भविष्य हेतु कामना करता हूं। https://t.co/9xondO7iFO pic.twitter.com/2eCoocxdIk
सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा 'यह अत्यंत हर्ष की बात है कि छतरपुर में बोरवेल में फंसे भांजे दीपेंद्र यादव को सुरक्षित निकाल लिया गया है. माता-पिता के साथ बेटे दीपेंद्र को अस्पताल चेकअप के लिए ले जाया गया है. मैं अपने नन्हे भांजे के पूर्णत: स्वस्थ और सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.'
अपने अगले ट्वीट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan) ने लिखा 'भांजे दीपेंद्र (Deepender Yadav) के सकुशल बोरवेल (Borewell) से निकलने पर माता-पिता और प्रशासन की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई! रेस्क्यू टीम (Rescue operation) ने बहुत सराहनीय कार्य किया है. दीपेंद्र भी अत्यंत साहसी है, उसकी बातों में बहादुरी की झलक साफ दिखाई दी. मैं उसके शीघ्र स्वस्थ होने और उज्जवल भविष्य हेतु कामना करता हूं.'
इसे भी पढ़ेंः
Kanhaiya Lal Murder Case: कन्हैया लाल मर्डर में आरोपियों पर लगा UAPA, कितनी हो सकती है सजा?
Maharashtra Political Crisis Live: उद्धव ठाकरे की कैबिनेट बैठक खत्म, अपने आवास मातोश्री लौटे