CM शिवराज का तंज: जब तक राहुल भैया कांग्रेस में हैं, बीजेपी को कुछ करने की जरुरत नहीं
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस को डुबोने में लगे हैं. उन्होंने पंजाब की व्यवस्थित सरकार को अशांत कर दिया.
![CM शिवराज का तंज: जब तक राहुल भैया कांग्रेस में हैं, बीजेपी को कुछ करने की जरुरत नहीं CM Shivraj taunt: As long as Rahul Gandhi is in Congress, BJP does not need to do anything CM शिवराज का तंज: जब तक राहुल भैया कांग्रेस में हैं, बीजेपी को कुछ करने की जरुरत नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/15/978c416d3c537048c84608d0c9986d94_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोपाल: पंजाब कांग्रेस में सियासी घमासान जारी है. प्रदेश अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद जारी घटनाक्रम पर बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा है. चौहान ने बुधवार को कहा कि बीजेपी को तब तक कुछ करने की जरुरत नहीं है जब तक राहुल गांधी कांग्रेस में हैं.
मध्य प्रदेश में लोकसभा की एक और विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा के एक दिन बाद बुधवार को मुख्यमंत्री पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में आमसभा को संबोधित कर रहे थे. चौहान ने कहा कि 'अब राहुल भैया कांग्रेस को डुबोने में लगे हैं. उन्होंने पंजाब की व्यवस्थित सरकार को अशांत कर दिया. उन्होंने (राहुल गांधी) सिद्धू (नवजोत सिंह सिद्धू) के लिए अमरिंदर (कैप्टन अमरिंदर सिंह) को हटा दिया जो बाद में खुद ही निकल गए. जब तक राहुल गांधी वहां (कांग्रेस) हैं, हमें कुछ करने की जरुरत नहीं है.'
दरअसल, कैप्टन अमरिंदर सिंह के पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद ही नवजोत सिंह सिद्धू ने भी मंगलवार को अचानक पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले मंगलवार को चुनाव आयोग ने विभिन्न राज्यों की तीन लोकसभा सीटों और 30 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की थी. इन सभी के लिए मतदान 30 अक्टूबर को होना है. इनमें मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटें अलीराजपुर जिले में जोबट, निवाड़ी जिले में पृथ्वीपुर और सतना जिले में रैगांव भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-
Elections 2022: गोवा विधानसभा की 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना, 2017 में उतारे थे तीन उम्मीदवार
गृहमंत्री अमित शाह और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच हुई मुलाकात पर कांग्रेस ने क्या कुछ कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)