पार्टी के 55वें स्थापना दिवस पर CM उद्धव ने शिवसैनिकों को किया संबोधित, इशारों-इशारों में कांग्रेस पर साधा निशाना
55वें स्थापना दिवस के मौके पर भाषण की शुरुआत में ही उद्धव ठाकरे ने सत्ता से दूर बीजेपी का नाम लिए बगैर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "सत्ता जाने की वजह से कई लोगों के पेट में दर्द हो रहा है, उनको दवाई देने के लिए मैं कोई डॉक्टर नहीं हूं. लेकिन जब जरूरत होगी तब राजनीतिक देता हूं"
शिवसेना के 55वें स्थापना दिवस के मौके पर शिवसैनिकों को फेसबुक लाइव के जरिए संबोधित करने पहुंचे पार्टी अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महा विकास आघाडी सरकार में शामिल कांग्रेस का सीधे नाम लिए बिना निशाने पर लिया. कांग्रेस के नेता अकेले दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर रहे हैं. इस पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि खुद के दम पर चुनाव लड़ने की बात करोगे तो लोग चप्पल से मारेंगे. इतना ही नहीं सीएम ने यह भी कहा कि तलवार उठाने की ताकत नहीं और खुद के दम पर चुनाव लड़ने की भाषा कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी पर शिवसेना अध्यक्ष और सीएम उद्धव ठाकरे का यह बयान निश्चित तौर पर महा विकास आघाडी में बड़ा बवाल मचा सकता है.
इशारों ही इशारों में बहुत कुछ कह गए उद्धव ठाकरे
55वें स्थापना दिवस के मौके पर भाषण की शुरुआत में ही उद्धव ठाकरे ने सत्ता से दूर बीजेपी का नाम लिए बगैर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "सत्ता जाने की वजह से कई लोगों के पेट में दर्द हो रहा है, उनको दवाई देने के लिए मैं कोई डॉक्टर नहीं हूं. लेकिन जब जरूरत होगी तब राजनीतिक देता हूं"
महाराष्ट्र की राजनीति को करीब से समझने वाले जानकारों का मानना है कि उद्धव ठाकरे का यह बयान काफी अहम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीएम उद्धव ठाकरे की कोई व्यक्तिगत मुलाकात के बाद इस बात की अटकलें राजनीतिक गलियारों में तेज हैं कि फिर एक बार शिवसेना बीजेपी भविष्य में साथ आ सकते हैं. ऐसे में जरूरत पड़ने पर राजनीतिक दवा देने का उद्धव के बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
शिवसेना का हिंदुत्व ही राष्ट्रीयत्व है
पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के भाषण में हिंदुत्व पर बहुत ज्यादा भार देखने को मिला. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व किसी का पेटेंट नहीं है. शिवसेना और शिवसैनिकों के दिल में केवल हिंदुत्व की ही ज्योत जलती है. हमारे लिए पहले राष्ट्रवाद और फिर प्रादेशिक अस्मिता महत्वपूर्ण है. शिवसेना का हिंदुत्व ही राष्ट्रीयत्व है. आपको बता दें कि बीजेपी भी अपने हिंदुत्व की व्याख्या राष्ट्रीयत्व को ही हिंदुत्व बताती रही है.
ममता बनर्जी की जमकर तारीफ की
उद्धव ठाकरे ने अपने संबोधन के दौरान पश्चिम बंगाल के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिस तरह से प्रदर्शन किया उसकी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जिस बंगाल में क्रांति का महामंत्र वंदे मातरम दिया, उसने चुनाव में दम क्या होता है यह दिखा दिया. साथी बंगाल की जनता का भी उद्धव ठाकरे ने धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि बंगाल के लोगों ने बेखौफ होकर जो मतदान किया उसी का परिणाम है कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की अपने दम पर फिर एक बार सरकार बनी.
सेना भवन के बाहर हुई झड़प का अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन किया
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास पर लग रहे जमीन घोटाले के आरोप पर लिखे सामना संपादकीय के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शिवसेना भवन के बाहर किए प्रदर्शन के बाद जिस तरह से शिवसैनिक और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़े उस झड़प का अप्रत्यक्ष रूप से पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अन्याय सहन करने वाला नहीं है. ऐसे में जहां अन्याय होगा वहां शिवसेना अपने तरीके से उसे निपटेगी. आपको बता दें कि शिवसेना भवन पर आंदोलन करने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कुछ शिवसैनिकों ने हमला कर दिया था, जिसमें बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता जख्मी भी हुए हैं.