CM Uddhav Thackeray Accuses BJP: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार को BJP पर राज्य में हिन्दुओं को बांटने का आरोप लगाया. ठाकरे ने कोंकण और पश्चिमी तथा उत्तरी महाराष्ट्र से पार्टी के जिला अध्यक्षों को ऑनलाइन माध्यम से दिए गए संबोधन में यह बयान दिया.


शिवसेना की ओर से साझा किये गए ठाकरे के भाषण के बिंदुओं के अनुसार, मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि महाराष्ट्र को “हिंदू-विरोधी” दर्शाना चाहती है जैसा कि उसने इससे पहले पश्चिम बंगाल और केरल के मामले में किया था.


ठाकरे ने कहा, “हम हमेशा कहते हैं कि महाराष्ट्र दिशा दिखाता है. अब महाराष्ट्र को फिर से दिशा दिखाना चाहिए. महाराष्ट्र में हिंदुओं और मराठियों और गैर मराठियों को बांटना बीजेपी की साजिश है.” ठाकरे द्वारा पार्टी नेताओं को संबोधित करने के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने संवाददाताओं से कहा कि ठाकरे ने पार्टी संगठन बनाने पर जोर दिया. 


हनुमान चालीसा पढ़े जाने को लेकर हुए विवाद


बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र में सार्वजनिक जगहों पर हनुमान चालीसा पढ़े जाने को लेकर हुए विवाद के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और निर्दलीय सांसद नवनीत राणा पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख बाला साहब ने हमें सिखाया है कि दादागिरी को कैसे तोड़ा जाता है.


सीएम ने कहा था, ''मैं जल्द से जल्द एक जनसभा आयोजित करना चाहता हूं. मैं इन फर्जी हिंदू समर्थक कार्यकर्ताओं से बात करना चाहता हूं. मेरी कमीज से तुम्हारी कमीज भगवा कैसे है? मैं जल्द ही एक बैठक करूंगा, मैं इनका मुखौटा उतारूंगा.'' 


ये भी पढ़ें:


Khargone: खरगोन हिंसा के बाद एक्शन में पुलिस, अवैध हथियार की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 7 लोग गिरफ्तार


Irfan Ka Cartoon: जेल के बाहर आजम खान का इंतज़ार करते दिखे शिवपाल, इरफान ने कार्टून में यूं ली चुटकी