मुंबई: जीएसटी भवन के कर्मचारी कुणाल जाधव ने बहादुरी और देशभक्ति की शानदार मिसाल पेश करते हुए सोमवार को आग की चपेट में आई एक इमारत की नौवीं मंजिल पर चढ़कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को जलने से बचा लिया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जाधव के इस साहसिक कदम के लिए बुधवार को उन्हें सम्मानित किया.
बहुमंजिला इमारत में सोमवार की दोपहर आग लगने के बाद जब बचाव अभियान चल रहा था, उस वक्त जाधव दक्षिण मुंबई में जीएसटी भवन के नीचे थे. जब उन्हें पता चला कि इमारत पर तिरंगा अभी भी लगा हुआ है तो वह अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए नौवीं मंजिल पर पहुंच गए और उन्होंने आग लगने से ध्वज को बचा लिया. पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चव्हाण ने जाधव के इस साहसिक कदम के बारे में जानने के बाद एक ट्वीट कर उनकी प्रशंसा की थी.
मामले को लेकर दमकल कर्मचारियों का कहना है कि अगर थोड़ी और देर हो जाती तो जाधव छत पर फंस सकते थे. इतना ही नहीं कोई और बड़ा हादसा भी हो सकता था. जाधव जैसे से तिरंगा लेकर उतरे सभी ने उनका तालियों के साथ स्वागत किया. उनका ये किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-
नमस्ते ट्रंप: दिल्ली के सरकारी स्कूल में जाएंगी मेलानिया ट्रंप, 'हैप्पीनेस क्लास' का लेंगी जायजा
मोहन भागवत ने कहा- 'राष्ट्रवाद' शब्द का इस्तेमाल न करें, इसका मलतब हिटलर का नाजीवाद है