महाराष्ट्रः सीएम उद्धव ठाकरे ने जिला अधिकारियों को दिए आदेश, कोरोना महामारी की तीसरी लहर के लिये योजना बनाएं
कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जिला अधिकारियों से चर्चा की है. उन्होंने जिला अधिकारियों को कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को ध्यान में रखकर ऑक्सीजन प्लांट और दवाइयों को स्टॉक कर योजना बनाने को कहा है.
मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरूवार को जिला अधिकारियों से कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखकर नये ऑक्सीजन प्लांट और दवाइयों को स्टॉक करके रखने के लिये योजना बनाने को कहा. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने जिला आयुक्तों, संभाग आयुक्तों और नगर आयुक्तों से वर्चुअल बैठक में कोरोना महामारी से उपजे हालात का जायजा लिया.
तीसरी लहर से बचने के लिए करना होगा उपायः ठाकरे
उन्होंने कहा ,‘‘तीसरी लहर को रोकने के लिये टीकाकरण में तेजी लानी होगी. हमने 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों को मुफ्त टीके लगाने का ऐलान किया है, लेकिन उसकी आपूर्ति की योजना बनानी होगी.’’ उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने के लिये अनुमति दी जा चुकी है और जिला प्रशासन को सुनिश्चित करना होगा कि भविष्य के लिये ऑक्सीजन का स्टॉक रहे. इससे पहले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि महाराष्ट्र में जुलाई, अगस्त में कोरोना महामारी की तीसरी लहर आ सकती है.
सामने आए 66 हजार से ज्यादा मामले
महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो वहां गुरुवार को 66159 केस सामने आये और 771 लोगों की मौत हो गई. गुरुवार को राज्य में 68537 लोग कोरोना से ठीक होकर घर पहुंच गए. राज्य में अब तक 3799266 लोग स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से रिकवरी रेट 83.69% हो चुका है. राज्य में अभी 41,19,759 लोग होम क्वारंटाइन में हैं और 30,118 लोग संस्थागत क्वारंटाइन में हैं.
इसे भी पढ़ेंः
IN Pics: बंगाल में पहले से आठवें चरण तक किसे कितनी सीटें? जानें- एग्जिट पोल के आंकड़े
Poll of Polls: किस राज्य में किसको मिल रही है सत्ता, क्या कहते हैं तमाम एग्जिट पोल्स के आंकड़ें