CM उद्धव ठाकरे का एलान, आरे मेट्रो कारशेड प्रदर्शनकारियों पर से सभी केस होंगे वापस
महाराष्ट्र सरकार ने इसके साथ ही आरे की 800 एकड़ जमीन को वन भूमि भी घोषित किया है.
![CM उद्धव ठाकरे का एलान, आरे मेट्रो कारशेड प्रदर्शनकारियों पर से सभी केस होंगे वापस CM Uddhav Thackeray says We withdraw cases registered against people who were protesting against the proposed metro car shed in Aarey CM उद्धव ठाकरे का एलान, आरे मेट्रो कारशेड प्रदर्शनकारियों पर से सभी केस होंगे वापस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/27071509/uddhav-thackeray.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: मुंबई की आरे कॉलोनी में प्रस्तावित मेट्रो का कार शेड अब कांजुरमार्ग क्षेत्र में बनाया जाएगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस बात की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि आरे मेट्रो कारशेड के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले सभी लोगों पर से केस हटाया जाएगा.
इतना ही नहीं महाराष्ट्र सरकार ने इसके साथ ही आरे की 800 एकड़ जमीन को वन भूमि भी घोषित किया है.
We withdraw cases registered against people who were protesting against the proposed metro car shed in Aarey. The proposed car shed has been shifted from Aarey to Kanjur Marg: Maharashtra CM Uddhav Thackeray pic.twitter.com/CoIsWiDOEi
— ANI (@ANI) October 11, 2020
सीएम ने कहा कि हमने शिव सेना के रूप में पहले भी इस कारशेड का विरोध किया था. सीएम ने कहा कि अब मेट्रो कारशेड कंजूमार्ग पर शिफ्ट किया जाएगा. आरे में कोई कारशेड नहीं होगा.
उन्होंने आगे कहा कि हम सरकारी खजाने का एक भी पैसा बर्बाद होने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि अब कारशेड को लेकर हर तरह की अनिश्चितता खत्म हो गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)