गोरखपुरः नागरिकता संशोधन कानून का पूरे देश में विरोध हो रहा है. विरोध का यूपी में भी काफी असर देखा जा रहा है. यहां अब तक इस विरोध प्रदर्शन में 19 लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार और प्रशासन प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील कर रही है. हालांकि, इसके बाद भी हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में राज्य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंसा की गतिविधि में शामिल लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह ऐसा न करें.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की इजाजत समाज को इस तरह के सिरफिरे लोगों को कतई नहीं देनी चाहिए. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि समाज के ये कौन नकारात्‍मक तत्‍व हैं जो उपद्रव कर रहे हैं. सीएम ने सख्त लहजे में कहा, ''ऐसे लोग अगर नहीं सुधरेंगे तो वहीं जाएंगे जहां उन्हें जाना है.'' योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील करते हुए कहा, ''जो विदेशी जूठन से पलते हैं ऐसे लोगों की साजिश में लोगों को नहीं आना चाहिए.''


सीएम ने ये बातें गोरखपुर में कही. वह दो दिवसीय गोरखपुर के दौरे पर आए हुए थे. यहां उन्होंने कहा, ''सरकार जिस पैसे से विकास के काम करती है वह लोगों का पैसा होता है. जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिए सरकार काम करती है लेकिन जब कुछ लोग गुमराह करने वाले तत्वों के हाथों का खिलौना बन जाते हैं तो आपने देखा कि कैसे पब्लिक प्रोपर्टी को आग के हवाले कर दिया जाता है.''



यहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकार के विकास योजनाओं को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ राज्य के सभी व्यक्ति को मिल रही है. सीएम ने कहा कि राज्य के सर्वांगीन विकास के लिए बीजेपी की सरकार संकल्पित है. उन्होंने सीएए और एनआरसी के मसले पर प्रदर्शन में शामिल लोगों से प्रदर्शन नहीं करने की अपील की.


ये भी पढ़ें

कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुईं प्रियंका ने गांधी, कहा- जनता की आवाज़ को दबा रही है सरकार

दिल्ली हाईकोर्ट ने सलमान रुश्दी के घर की कीमत 130 करोड़ रुपये आंकी, जानें क्या है पूरा मामला