CM Yogi Adityanath का अखिलेश यादव पर तंज, 'भगवान कृष्ण उनसे कहते होंगे, सत्ता पाते ही मेरी मथुरा में दंगे करवा दिए'
Yogi Adityanath Ayodhya: पिछली सरकारों के कामकाज पर बोलते हुए योगी ने कहा कि, भर्तियां निकलती थीं तो चचा भतीजा वसूली के लिए "अलर्ट वाली टोपियां" पहनकर निकल पड़ते थे.
UP Elections 2022: अयोध्या में छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन बांटने आए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व की सरकारों खासकर समाजवादी पार्टी के नेताओं को जमकर आड़े हाथ लिया. सीएम योगी ने कहा कि, पिछली सरकारों में युवाओं को ठगा जाता था. भर्तियां निकलती थीं तो चचा-भतीजा-भांजा सब अलर्ट वाली टोपी लगाकर वसूली पर निकल पड़ते थे. ये लोग अयोध्या के नाम तक से परहेज़ करते थे और आज दिन में कम से कम एक बार जय श्री राम जरूर बोलते हैं.
अखिलेश यादव के सपने में भगवान कृष्ण के आने वाले बयान पर तंज कसते हुए योगी ने कहा कि, आज कुछ लोगों को भगवान कृष्ण सपने में आते हैं, लेकिन भगवान कृष्ण उनसे ऐसे ही कहते होंगे कि कैसे नालायक लोग हैं, मेरी जन्मभूमि पर सरकार आते ही दंगे करवा दिए. ये वही लोग हैं जो मथुरा, कोसीकलां का दंगा और जवाहरबाग जैसा कांड करते थे.
युवाओं को टैबलेट-स्मार्टफोन की सुविधा
अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर शुरू हुई स्मार्टफोन योजना के तहत उत्तर प्रदेश में अलग अलग जिलों में टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार 7 जनवरी को अयोध्या में 2 हजार युवाओं को वितरण कार्य किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, कई अभिभावक बच्चों को स्मार्टफोन या टैबलेट देने का खर्च वहन करने में असमर्थ होंगे, इसीलिए युवाओं को ये सुविधा दी जा रही है. बहुत सारे युवाओं को नहीं पता होता कि पाठ्यक्रम के पूरा करने बाद वो क्या करें. इसके लिए स्मार्टफोन टैबलेट में ऐसी सुविधा है कि युवा केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जान सकता है और बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर हो सकता है.
कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि, कोरोना काल में राजस्थान के कोटा में लगभग 15 हजार बच्चे तैयारी कर रहे थे. उनके अभिभावकों पर कोरोना का भय छाने लगा. हमने उन बच्चों को उनके घर पहुंचाने के लिए राजस्थान सरकार से मदद मांगी, तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिए. तब हमने 500 बसों से बच्चों को उनके घर भिजवाया. इसके बाद मैंने ये सोचा कि इन बच्चों को तैयारी करने के लिए बाहर न जाना पड़े, इसकी व्यवस्था होनी चाहिए. इसके लिए हमने अभ्युदय कोचिंग की शुरुआत की.
पिछले 5 साल में नहीं हुआ कोई दंगा - सीएम योगी
भाषण के दौरान पिछली सरकारों के कामकाज पर बोलते हुए योगी ने कहा कि इन्हें बहन बेटियों की चिंता नहीं थी. इनको आतंकियों की चिंता थी. इनकी सरकार आने पर पहला फैसला आतंकी मुकदमों को वापस लेने का कार्य होता था और हमने सरकार आने पर पहला फैसला अवैध बूचड़खानों को बंद करने का काम किया, बेटियों के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया, किसानों की कर्जमाफी का निर्णय लिया. पिछली सरकारें दरिद्रता अराजकता की प्रतीक थीं, जो विखंडन करके जातीय संघर्ष और दंगे करवाने के कार्य करती थीं. आज 5 साल में कोई दंगा नहीं हुआ. जो लोग कहते थे राम मंदिर का फैसला होगा तो खून की नदियां बहेंगी, मैंने कहा कि एक मच्छर भी नहीं मरेगा. अयोध्या में अब भौतिक विकास के भी कार्य हो रहे हैं. हम यहां राम मंदिर बना रहे हैं साथ में इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बना रहे हैं. कोई भी देश ही नहीं दुनिया के किसी कोने में जा सकेगा.
सीएम योगी ने कहा कि, अयोध्या को आज एक नई चीज ITMS (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) देने जा रहे हैं आज इसका उदघाटन होने जा रहा है. 50 करोड़ की लागत से पहले 22 चौराहों को सीसीटीवी सर्विस से जोड़े जाएंगे. 14 प्रमुख चौराहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम का कार्य करने जा रहे हैं. ऐसा करके हम अयोध्या आने वालों को ऐसा कहने का अवसर दे सकते हैं कि "मुस्कराइए आप अयोध्या में हैं".