CM Yogi Starts E-Pension: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में ई-पेंशन पोर्टल की शुरुआत कर दी है. इस पोर्टल का उद्घाटन करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के शासन द्वारा ई-पेंशन पोर्टल की शुरुआत की जा रही है, इसके शुरू होने से 11.5 लाख कर्मियों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि साल 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था की अपील की थी. पीएम की इस प्रेरणा से प्रदेश सरकार ने तकनीकी को अपनाकर काम किया और इसका परिणाम देखने को मिल रहा है. ई-पेंशन पोर्टल इसी व्यवस्था का हिस्सा है.
लाखों कर्मियों को मिलेगा इसका लाभ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के लाखों कर्मियों को इस पोर्टल का लाभ मिलेगा. अब उन्हें कार्यालयों के बिना वजह चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. वित्त विभाग ने इस व्यवस्था को अपना लिया है और आगे चलकर इसे अन्य विभागों में लागू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ई-पोर्टल से पेपरलैस व्यवस्था लागू होगी, मोटी फाइल नहीं बनानी पड़ेगी.
पेंशनर्स को ई-पोर्टल देने वाला यूपी पहला राज्य
उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि पेंशनर्स को ई-पोर्टल वाली व्यवस्था देने वाला यूपी पहला राज्य बन गया है. उन्होंने पेंशनर्स से कहा कि सरकार आपका सम्मान पेंशन भोगी की तरह नहीं बल्कि कर्मयोगी से पेंशनयोगी के तहत करेगी. पेंशनर्स का जीवन सुलभ हो इसी उद्देश्य के साथ इस काम की शुरुआत की गई है. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा कि नकारात्मक सोच व्यक्ति को अवनति को और सकारात्मक सोच उन्नति की तरफ ले जाती है. एक कर्मचारी अपने जीवन के 30 से 35 साल एक ही पटल पर काम करता है लेकिन उस व्यक्ति को इससे अनुभव बहुत मिलता है. उनके इसी अनुभव का लाभ समाज और नई पीढी को मिलना चाहिए.
शासन की योजना का लाभ जनता को मिले
एक मई को मजदूर दिवस होता है और इसी दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने कर्मियों के लिए ई-पेंशन पोर्टल का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मजदूर दिवस के मौके पर इस योजना को लॉन्च किया जा रहा है. प्रदेश में अच्छी मंशा के साथ काम किया है. यूपी पहला राज्य है जो पेंशन भोगियों को पेंशन दे रहा है. इस तरह की सुविधा पहली बार पेंशन भोगियों को मिली है.
ये भी पढ़ें: Lucknow: सीएम Yogi Adityanath ने ई-पेंशन पोर्टल किया लॉन्च, कार्यक्रम के दौरान क्या बोले सीएम ?
ये भी पढ़ें: Power Crisis: यूपी में बिजली संकट को लेकर सीएम योगी ने दिल्ली में की गृहमंत्री अमित शाह और 2 अन्य मंत्रियों संग बैठक