Yogi Adityanath Navratri Pooja: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नवमी की सुबह 8 बजे गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन करेंगे. वह यह पूजन गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में करेंगे. इस खास मौके पर सुबह से ही गोरखनाथ मंदिर में पूजा-पाठ के आयोजनों के साथ उत्सव का माहौल रहेगा. कन्या पूजन के बाद भंडारा और अन्य कार्यक्रम होगा.


मंदिर से रामलीला मैदान तक जाएंगे


दोपहर 3 बजे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रथ पर सवार होकर रामलीला मैदान तक जाएंगे. इस दौरान हर धर्म और समुदाय के लोग रास्ते भर उनका स्वागत करेंगे. वर्षों से चली आ रही गोरक्षपीठ की परंपरा का निर्वहन करते हुए वह रामलीला मैदान पहुंचकर भगवान श्रीराम का राजतिलक करेंगे. इसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंदिर वापस पहुंचने के बाद सहभोज का आयोजन होगा.


अष्टमी की पूजा भी की योगी आदित्यनाथ ने


इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने अष्टमी तिथि की मान में रविवार रात को गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में पूरे विधि विधान से विशिष्ट महानिशा पूजा की थी. वह रविवार शाम को गोरखपुर पहुंचे थे. अष्टमी पर पूजा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वेदी पर उगे जौ के पौधे को वैदिक मंत्रों के बीच काटा. हवन की वेदी पर ब्रह्मा, विष्णु, रूद्र और अग्नि देवता का आह्वान करते हुए सीएम ने लोक मंगल की कामना की. सीएम विजयदशमी तक गोरखपुर में रहेंगे.


विजयदशमी पर लगेगी संतों की अदालत


बता दें कि विजयदशमी (Vijayadashmi 2022) पर हर बार की तरह इस साल भी गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में लगने वाली संतों की अदालत में गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दंडाधिकारी की भूमिका में रहेंगे. इस अदालत में वह संतों के आपसी विवाद सुलझाएंगे साथ ही विजय शोभायात्रा की अगुवाई करेंगे. गोरखनाथ मंदिर की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, गोरक्षपीठ में विजयदशमी का दिन एक और मायने में भी खास होता है. इस दिन यहां संतों की अदालत लगती है और गोरक्षपीठाधीश्वर दंडाधिकारी की भूमिका में होते हैं.


ये भी पढ़ें


Maharashtra: नाना पटोले ने बताया विदेश से लाए चीतों और लंपी वायरस का 'कनेक्शन', केंद्र पर साधा निशाना