लखनऊ: कन्या भ्रूण ह्त्या रोकने के लिए योगी सरकार ने एक नया उपाय सोचा है. अब ऐसे लोगों को ईनाम मिलेगा जो लिंग परिक्षण कराने वाले अस्पताल और नर्सिंग होम के बारे में बताएंगे. 24 जून को खुद सीएम योगी अपने घर से मुखबिर योजना शुरू करने वाले है.


कन्या भ्रूण ह्त्या रोकने के लिए राज्य सरकार ने ये फैसला किया है. जासूस से मिली जानकारी के बाद नर्सिंग होम और अल्ट्रासाऊंड सेंटरों पर स्वास्थ्य
विभाग और पुलिस की टीम छापा मारेगी, फिर उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी. इसके साथ ही मुखबिर को बढ़िया ईनाम भी मिलेगा.


पीसीपीएनडीटी ऐक्ट के तहत ये मुखबिर योजना शुरू की जा रही है. खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ चौबीस जून को इसे लांच करेंगे. वैसे यूपी में एक हज़ार लड़कों पर बस 903 लडकियां है. राजस्थान में पहले से ही ये योजना चल रही है.