UP News: देश के कुछ राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain) होने से बाढ़ (Flood) के हालात बने हुए हैं और फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुछ जिलों में ढीले पड़े मानसून (Monsoon) के कारण सूखे के हालात पैदा हो गए हैं. फिलहाल बारिश नहीं होने के कारण किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) आज अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे.


उत्तर प्रदेश के लगभग 30 जिलों में औसत से कम बारिश होने के कारण सूखे के हालात पैदा हो गए हैं. इसके मद्देनजर यूपी के कई सांसदों और विधायकों ने सीएम योगी का ध्यान इस ओर खींचने के लिए उन्हें पत्र लिखा है. जिसके माध्यम से किसानों की समस्या के निवारण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की बात कही गई है.


कम बारिश होने से सूखे के हालात


सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से प्रदेश में कम बारिश होने के कारण किसानों की समस्या सुलझाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं. इससे पहले भी सीएम योगी ने प्रदेश के तकरीबन 15 जिलों में कम बोवाई को लेकर चिंता जताते हुए मानसून की समीक्षा की थी.


किसानों की हर संभव मदद का आश्वासन


मानसून (Monsoon) की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने किसानों (Farmer) की हर संभव मदद करने और उनको किसी तरह के कोई नुकसान नहीं होने की बात कही थी. फिलहाल उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 30 जिलों में सामान्य से 40 से 60 प्रतिशत और 19 जिलों में 40 प्रतिशत बारिश ही दर्ज की गई है. कम बारिश होने के कारण इन राज्यों में खरीफ फसलों की बोवाई पर असर पड़ा है.


इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: सेल्फी लेना चाह रहा था शख्स, भड़के ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो छीनने लगे फोन


IND vs ENG Women: इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने किया भारतीय टीम का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह