(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Krishna Janmashtami: कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा जाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, अन्नपूर्णा भवन का करेंगे उद्घाटन
Krishna Janmashtami: आज मथुरा में बड़ी धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है. ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ मथुरा के दौरे पर जा रहे हैं. जहां वह अन्नपूर्णा भवन का शुभारंभ करेंगे.
Krishna Janmashtami in Mathura: देशभर में आज बड़ी ही धूमधाम के साथ कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) कृष्ण की नगरी मथुरा (Mathura) जाएंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ श्री कृष्ण उत्सव 2022 और अन्नपूर्णा भवन (Annapurna Bhavan) का शुभारम्भ करेंगे.
जानकारी के अनुसार श्री कृष्ण जन्मभूमि पर दर्शन करने के बाद सीएम योगी पूजा अर्चना में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद की ओर से वृंदावन के जयपुर मंदिर के समीप नवनिर्मित अन्नपूर्णा भोजनालय का लोकार्पण भी करेंगे. इसके बाद वह अन्नपूर्णा भवन का भ्रमण कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण करेंगे.
अन्नपूर्णा भोजनालय में दिनभर में 5 हजार श्रद्धालु कर सकेंगे भोजन
कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा दौरे के दौरान सीएम योगी के साथ स्थानीय विधायक श्रीकांत शर्मा, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही,पर्यटन मंत्री जगबीर सिंह, मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद उपस्थित रहेंगे. अन्नपूर्णा भोजनालय के लोकार्पण कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बाल कृष्ण के अलावा साध्वी ऋतंभरा, राम कथा प्रवक्ता संत विजय कौशल महाराज के साथ प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री भी शामिल होंगे.
अन्नपूर्णा भोजनालय का निर्माण पांच करोड़ की लागत से किया गया है, जो की पूरी तरह वातानुकूलित बनाया गया है. यह अन्नपूर्णा भोजनालय दो मंजिला है. जिसमें तकरीबन 600 श्रद्धालु एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं. वहीं दिनभर में करीब 5 हजार श्रद्धालुओं को भोजन करवाने की व्यवस्था की गई है.
रोटी बनाने के लिए लगाई गई आधुनिक मशीन
अन्नपूर्णा भोजनालय में खाने की आपूर्ती तेजी से करने के लिए रसोई में रोटी बनाने के लिए आधुनिक मशीन लगाई गई है. यह मशीन एक घंटे में तीन हजार रोटियां तैयार कर सकती है. फिलहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने हाथ से भोजनालय में मौजूद संतों और श्रद्धालुओं को भोजन परोसकर इसकी शुरुआत करेंगे.
इस अन्नपूर्णा भोजनालय (Annapurna Bhavan) के संचालन की जिम्मेदारी मंगलमय न्यास (Mangalmay Trust) को सौंपी गई है. न्यास के अध्यक्ष संत विजय कौशल महाराज (Vijay Kaushal Maharaj) की देखरेख में भोजनालय का संचालन किया जाएगा. इसके साथ ही राम नगरी अयोध्या (Ayodhya) में भी आज राम जन्मभूमि परिसर (Ram Janmabhoomi Complex) में कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का भव्य आयोजन किया जाएगा. इस खास मौके पर रात के 11:30 बजे राम जन्मभूमि का मुख्य द्वार रात के 12.30 बजे तक खोला जाएगा. फिलहाल इस दौरान श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध होगा.
इसे भी पढ़ेंः
Kailash Vijayvargiya: नीतीश कुमार को लेकर कैलाश विजयवर्गीय का अजीबोगरीब बयान, बोले- 'जैसे अमेरिका में...'