CM Yogi Adityanath Unveils Maharana Pratap Statue: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में गुप्तार घाट पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया. महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण के बाद CM योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि भारत के अंदर जब भी शौर्य और पराक्रम की बात आती है तो मध्यकाल में महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी महाराज और गुरू गोविंद सिंह जी महाराज का नाम हर जुबान पर आ जाता है. इन महापुरुषों ने देश के लिए जीवन जिया था.
सीएम योगी ने कहा आज श्री अयोध्या जी में गुप्तार घाट पर महा योद्धा महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा के अनावरण का सौभाग्य प्राप्त हुआ. भगवान श्री राम के आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए देश व धर्म के प्रति त्याग व बलिदान की परंपरा को आगे बढ़ाने हेतु यह प्रतिमा सतत प्रेरित करती रहेगी. महाराणा प्रताप ने अभावों की चिंता किए बिना विपरीत परिस्थितियों में रहते हुए भी अकबर के विशाल साम्राज्य को चुनौती दी थी. उन्होंने मेवाड़ के सभी गढ़ व किलों को मुगलों से वापस लेकर भारत के शौर्य और पराक्रम का लोहा दुनिया के सामने मनवाया था.
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि अयोध्या को दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर बनाने के लिए जैसा कि पीएम मोदी ने कल्पना की थी, कार्य पहले से ही चल रहे हैं. अयोध्या के विकास पर चर्चा करने के लिए मैंने और मेरे मंत्रियों ने कई समूहों से मुलाकात की है. हम राम मंदिर निर्माण पर भी कड़ी नजर रख रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने अयोध्या में जारी लगभग 19 हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की समीक्षा की और अयोध्या विजन 2047 के प्रस्तुतीकरण के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को समय एवं गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये.
ये भी पढ़ें- Tajinder Bagga Arrest: दिल्ली में बग्गा समर्थकों ने पंजाब पुलिस हाय-हाय के लगाए नारे, गाड़ी पर भी किया हमला